
उत्तर प्रदेश (UP) में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. अब यूपी में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने नई योजनाएं शुरू की हैं. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹1,12,00,000 का प्रावधान किया गया है. यह धनराशि चार अलग-अलग योजनाओं के तहत दी जाएगी.
दहेज पीड़ित महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता
योगी सरकार ने इस साल करीब ₹9,00,000 की राशि उन महिलाओं को देने का निर्णय लिया है, जो दहेज के कारण परेशानियों का सामना कर रही हैं. इसके अलावा, दहेज पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता देने के लिए ₹8,00,000 खर्च किए जाएंगे.
विधवाओं की बेटियों के विवाह के लिए सहायता
विधवाओं की बेटियों के विवाह के लिए सरकार ने ₹70,00,000 की राशि देने का फैसला किया है. यह योजना विधवाओं के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
विधवा पुनर्विवाह योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अनोखी योजना शुरू की है, जिसके तहत विधवा महिलाओं से विवाह करने वाले पुरुषों को पुरस्कार दिया जाएगा. इस योजना के लिए सरकार ने ₹25,00,000 मंजूर किए हैं. इस पहल का उद्देश्य समाज में विधवाओं के प्रति सकारात्मक सोच लाना और उनके सम्मान को बढ़ाना है.
विधवा पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश सरकार विधवा महिलाओं के लिए निराश्रित महिला पेंशन योजना भी चलाती है. इस योजना के तहत विधवा महिलाओं को ₹1000 महीने के हिसाब से पेंशन दी जाती है. वर्तमान में 26,00,000 से ज्यादा विधवाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं.
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम
योगी सरकार की इस पहल को लेकर लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक व्यक्ति ने कहा, यह ईश्वर्य कार्य है. एक अच्छे शासक का यह गुण है कि वह अपने जनता के अंतिम कष्ट को समझने का प्रयास करे. एक अन्य व्यक्ति ने कहा, योगी जी ने उनके दर्द को समझा और पुनर्विवाह का जो प्रावधान लाया है, यह बहुत ही काबिले तारीफ है. योगी सरकार की ये योजनाएं महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके सम्मान को बढ़ाने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं.