
गोरखपुर में एक ही परिवार के तीन भाइयों का सिलेक्शन यूपी पुलिस में हो गया है. बीते 13 मार्च को जारी परिणाम में गोरखपुर के एक ही परिवार को एक साथ तीन-तीन खुशखबरी सुनने को मिली.
दरअसल, झंगहा थाना क्षेत्र के पीएसी के जवान राजकिशोर पाल के तीन पुत्रों का एक ही साथ यूपी पुलिस में चयन हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को यूपी पुलिस परीक्षा के घोषित परिणाम में पीएसी के जवान राजकिशोर पाल के तीन पुत्र धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का चयन एक साथ हो जाने से पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. तीनों बेटों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजकिशोर पाल एवं चाचा लालमन पाल, राजेश्वर पाल और कमलेश्वर पाल को दिया है.
एक ही परिवार के हैं सभी बच्चे
गोरखपुर के चौरी चौरा विधान सभा के मोतीराम अड्डा के दुबियारी ढाडी गांव के एक ही परिवार के तीन बच्चों ने यूपी पुलिस की परीक्षा पास कर ली है. इससे समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर उमड़ पड़ी है.
गौरतलब है कि पुलिस भर्ती में बड़े पैमाने पर प्रदेश के युवक युवतियो ने अपना दबदबा इस बार कायम किया है. अगर बात करें गोरखपुर जिले की तो गोरखपुर जिले के दूबियारी गांव के(पाल टोला) निवासी राज किशोर पाल के परिवार के तीन बच्चों ने यूपीपी की परीक्षा में पास करके परिवार का नाम रोशन किया है. मध्यम वर्गीय इस परिवार में रहने वाले तीनों बच्चे ने कड़ी मेहनत करने के बाद यह रिजल्ट हासिल किया है.
आर्मी जॉइन करना था लक्ष्य
राजकिशोर पाल लखनऊ में पीएसी के जवान हैं. उनके पिता आर्मी में थे. बीते दिनों उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार का पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई थी. राज किशोर तीन भाई हैं जिनमें से एक रेलवे में हैं और एक वैज्ञानिक हैं. आज उनके परिवार के तीनों बच्चे एक साथ कामयाब हुए हैं.
जॉइनिंग के बाद भी करेंगे दरोगा की तैयारी
छोटे भाई अमन पाल ने बताया कि तीनों भाई ने कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके सेल्फ स्टडी की सहायता से यह मुकाम हासिल किया है. वे यहीं नहीं रुकेंगे, उनका लक्ष्य आगे बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करना है. जॉइनिंग के बाद जो भी समय मिलेगा उसमें वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे.
-रवि गुप्ता की रिपोर्ट