scorecardresearch

ATM से EPF का पैसा... किसानों को बिना गारंटी लोन... छात्र-छात्राओं के लिए भी गुड न्यूज लेकर आया नया साल... यहां जानिए कैसे

Good News in 2025: किसानों के लिए आसान लोन से लेकर छात्रों के लिए सस्ती किताबों और कैंसर की वैक्सीन तक, साल 2025 में लोगों को कई राहतभरी सौगातें मिल सकती हैं. जानिए...

Now PF money can be withdrawn from atm Now PF money can be withdrawn from atm
हाइलाइट्स
  • 9वीं से 12वीं की किताबें सस्ती होंगी

  • देश में चलेगा टीबी मुक्ति का अभियान

साल 2025 नागरिकों के लिए कई गुड न्यूज मिल सकती हैं. सबसे पहले बात करते हैं EPF के मामले की. दरअसल, EPF में नए बदलाव के बाद यह मुमकिन हो पाएगा कि ईपीएफ के सदस्य अपनी कुल जमा रकम का एक हिस्सा सामान्य खातों की तरह एटीएम से निकाल पाएंगे.

अभी तक ईपीएफ की रकम ऑनलाइन या ऑफलाइन ही निकाली जा सकती है. ऑनलाइन दावे के निपटान के लिए 7 से10 दिन का इंतजार करना पड़ता है. इसके बाद रकम लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है. मगर अब ईपीएफओ अपने सात करोड़ से ज्यादा सदस्यों को पीएफ की सेवाएं बैंकों की तरह देने पर काम कर रहा है और इसे इस साल लागू किए जाने की उम्मीद है. 

किसानों को 2 लाख का लोन 
2025 किसानों के लिए भी गुड न्यूज लेकर आया है. पहली जनवरी से ही किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा. आरबीआई ने दिसंबर में इसका ऐलान कर दिया था. इसे किसानों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक किसानों के लिए बगैर गारंटी के लोन की लिमिट 1 लाख 60 हजार रुपए ही थी. 

सम्बंधित ख़बरें

किसी भी बैंक से निकालें पेंशन 
पेंशनर्स के लिए भी 2025 की शुरुआत अच्छी खबर से हुई है. अब पेंशनर्स 1 जनवरी से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे. इसके लिए एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन की जरूरत होगी. जाहिर है इससे पेंशनर्स की सुविधा बढ जाएगी. क्योंकि अभी तक नियम था कि जिस बैंक और ब्रांच में खाता है, वहीं से पेशन लिया जा सकता था. 

देश में पढ़ाई करके विदेशी डिग्री
2025 में ऐसे छात्रों के लिए गुड न्यूज मिलने वाली है, जो विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई और उसकी डिग्री हासिल करना चाहते हैं. अब ऐसे छात्रों को इसके लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि वो भारत में पढ़कर ही विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री ले पाएंगे. इस साल इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं. कोर्स की पढ़ाई भारत में फिजिकल क्लासरूम में होगी और डिग्री विदेशी यूनिवर्सिटी की होगी. 

यूनिवर्सिटी एडमिशन साल में 2 बार
2025 यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दाखिला लेने की कोशिश कर रहे छात्रों के लिए भी गुड न्यूज लेकर आया है. अब छात्रों को यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन के लिए दो बार मौका मिलेगा. यानी जुलाई के अलावा छात्र जनवरी में भी एडमिशन ले सकेंगे. इतना ही नहीं इसी तर्ज पर कैंपस प्लेसमेंट भी साल में दो बार होगा. अभी साल मे एक बार एडमिशन का सिस्टम लागू है, जिसकी वजह से छात्रों पर दबाव बढ जाता है.

साल में 2 बार बोर्ड परीक्षा 
नए साल में दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए एक शानदार बदलाव होने जा रहा है. नई शिक्षा नीति के तहत अब दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 महीने के अंतर में साल में दो बार होंगी. यानी एक बार परीक्षा देने में जो तनाव होता है, उससे छात्रों को राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत साल में होने वाली दोनों परीक्षाओं में बेस्ट नंबर की मार्किंग होंगी. 

9वीं से 12वीं की किताबें सस्ती 
छात्रों के लिए 2025 में गुड न्यूज ये होगी कि 9वीं से 12वीं की किताबों की कीमत 20 फीसदी घट जाएंगी. जबकि बाल वाटिका से लेकर कक्षा 8 तक हर किताब 65 रुपए में मिलेगी. इससे छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि अभी किताबों की ऊंची कीमतों से स्कूल की पढाई महंगी हो जाती है. 

टीबी मुक्ति का अभियान 
2025 में देश को टीबी की बीमारी से मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने ये ऐलान किया है. इस विशेष अभियान का मकसद देश में टीबी पर पूरी तरह रोकथाम लगाना है. चिन्ता की बात ये रही है कि अभी दुनिया में टीबी से सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती हैं. 

कैंसर वैक्सीन आएगी 
2025 में कैंसर के मरीजों को एक बडी राहत मिलने वाली है. क्योंकि रूस ने जनवरी में ही कैंसर वैक्सीन लॉन्च करने का ऐलान किया है. उम्मीद है कि जल्दी ही भारत में भी ऐसी वैक्सीन तैयारी हो जाएगी. इस साल भारत में कैंसर मरीजों के लिए टी सेल थेरेपी शुरु होगी. जिससे करीब 15 लाख मरीजों को फायदा होगा. 

प्रदूषण नियम सख्त होंगे 
2025 में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एमिशन नॉर्म्स में बदलाव हो जाएगा. गाड़ियों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए 1 अप्रैल से ज्यादा कड़े एमिशन नॉर्म्स यानी भारत स्टेज- 7 लागू होंगे. इससे पहले एक अप्रैल 2019 से भारत स्टेज-6 या बीएस-6 नॉर्म्स लागू किए गए थे, जो अभी तक चल रहे हैं.