Uttar Pradesh Budget: Yogi Government का खेल और पर्यटन पर फोकस, UP Budget की 25 बड़ी बातें जानिए
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश के 2023-24 के बजट में योगी सरकार ने खेल और पर्यटन पर फोकस किया है. सरकार मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के साथ 3 स्पोर्ट्स कॉलेज बनाएगी. इसके अलावा यूपी सरकार ने बजट में वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया - नई दिल्ली,
- 22 फरवरी 2023,
- (Updated 22 फरवरी 2023, 2:24 PM IST)
उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट पेश किया गया. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने ने 2023-24 के लिए 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया. इस बार बजट में 32721.96 करोड़ की नई योजनाओं को शामिल किया गया है. योगी सरकार ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए.
बजट में खेल पर फोकस-
बजट में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान है. नेशनल और इंटरनेशनल गेम्स में जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना के लिए बजट में 15 करोड़ का प्रावधान है. मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपए की व्यवस्था है. इसके अलावा सहारनपुर, फतेहपुर और बलिया में स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए 20.50 करोड़ का प्रावधान किया गया है. चलिए आपको यूपी सरकार के बजट की बड़ी बातों को बताते हैं.
- वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
- योगी सराकर यूपी में 17 हजार किसान पाठशालाएं खोलने जा रही है.
- आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- सरकार पुलिस विभाग की आवासीय सुविधा के लिए एक हजार करोड़ खर्च करेगी.
- बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर पर सरकार 550 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
- बजट में छात्रों को टैबलेट-स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपए का प्रावधान है.
- प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और संचालन के लिए 2491 करोड़ 39 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है.
- फार्मा पार्कों की स्थापना और विकास के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
- कार्यस्थल पर श्रमिक की मौत होने पर 5 लाख रुपए, स्थाई दिव्यांगता पर 4 लाख रुपए और आंशिक दिव्यांगता पर 3 लाख रुपए सहायता देगी.
- श्रमिकों के बच्चों की निशुल्क पढ़ाई के लिए हर मंडल में एक-एक आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है.
- असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
- असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए चलाई गई मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए 12 करोड़ का बजट है.
- नवसृजित पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय और अनावासीय भवनों की व्यवस्था के लिए 850 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है.
- एसडीआरएफ के सुदृढ़ीकरण के लिए नए गाड़ियों की खरीदारी के लिए 10 करोड़ रुपए की व्यवस्था.
- असाध्य रोगों की चिकित्सा के लिए 100 करोड़ रुपए की व्यसव्था की गई है.
- सड़कों और सेतुओं के निर्माण के लिए 21159 करोड़ 62 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है.
- कृषि सुविधाओं के लिए पुलों और सड़कों के कार्य के लिए 3473 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
- बजट में ग्रामीण इलाकों में सड़कों के लिए 1525 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
- रेलवे पुल के निर्माण के लिए 1700 करोड़ और दूसरे पुल के लिए 1850 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
- बजट में राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण-सुदृढीकरण और नए कामों के लिए 2588 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.
- झांसी लिंक एक्सप्रेस वे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे की नई परियोजनाओं के प्रारंभिक चरण के लिए 235 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए 200 करोड़ का प्रावधान है.
- बजट में शक्ति पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 50 करोड़ का प्रावधान है.
- बौद्ध परिपथ के पर्यटन विकास और प्रयागराज में विकास के लिए 40-40 करोड़ रुपए का प्रावधान.
- बजट में प्रदेश में युवा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: