scorecardresearch

CM Yogi Cabinet Meeting: यूपी के 7 जिलों में धार्मिक सर्किट से लेकर नए मेडिकल कॉलेज तक, योगी सरकार ने लिए ये अहम फैसले

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे कैबिनेट के साथ संगम में स्नान से पहले कुंभ मे ही कैबिनेट मीटिंग की. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए.

सीएम योगी की कैबिनेट बैठक सीएम योगी की कैबिनेट बैठक

महाकुंभ में दस दिनों के भीतर 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इनमें साधु-संत भी शामिल हैं और आम श्रद्धालु भी, नेता भी शामिल हैं और अभिनेता भी हैं. 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे कैबिनेट के साथ संगम में स्नान किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सभी 54 मंत्री अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए और फिर मुख्यमंत्री समेत सभी 54 मंत्रियों ने त्रिवेणी के पवित्र जल को प्रणाम कर संगम में स्नान किया. इस दौरान सभी ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया. 

संगम में स्नान के बाद मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों ने विधि-विधान के साथ गंगा पूजा की. ये विशेष पूजा पुरोहितों ने संपन्न कराई, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे. इसके बाद सभी ने संगम की रेती पर ही बैठकर भोजन भी किया. संगम स्नान और पूजा-पाठ से पहले संगम के इसी तट पर त्रिवेणी संकुल में योगी कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसमें प्रदेश में विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए कई जरूरी फैसले लिए गए. 

सात जिलों को मिलाकर बनेगा नया धार्मिक सर्किट
योगी सरकार के एक अहम फैसलों में प्रदेश के सात जिलों मिलाकर को नया धार्मिक सर्किट बनेना का फैसला भी शामिल था. इन सात जिलों में प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही शामिल होंगे. 

सम्बंधित ख़बरें

गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार
मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा. यह एक्सप्रेस-वे प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा. इसे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे तक भी विस्तारित करके जोड़ा जाएगा. 

राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे 
योगी सरकार का एक अहम फैसला मेडिकल की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के हित में भी रहा. यूपी सरकार बलरामपुर, हाथरस, बागपत और कासगंज जिले में मेडिकल कॉलेज बनाएगी. कैबिनेट बैठक में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए टेंडर दाखिल करने वाली फर्म के सिलेक्शन के प्रस्ताव भी मंजूरी दी गई है. 

छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन-टेबलेट
युवाओं को स्मार्ट फोनऔर टेबलेट मुहैया कराने के लिए बजट का इंतजाम किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन व टेबलेट दिए जाएंगे.   

योगी सरकार ने फैसला लिया कि प्रयागराज, आगरा और वाराणसी नगर निगम के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे. साथ ही, 2018 में बनाए गई एयरोस्पेस और डिफेंस से संबंधित पॉलिसी नए सिरे से बनाने का फैसला भी किया गया है. टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से प्रदेश के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को अपग्रेड किया जाएगा और 5 सेंटर्स की स्थापना की जाएगी.