
गुजरात की एक बेटी ने अमेरिका से फोन करके यूपी पुलिस से मदद मांगी. यूपी पुलिस फौरन हरकत में आई और उस लड़की के पिता को खोज निकाला. अब पूरा परिवार यूपी पुलिस की तारीफ कर रहा है. दरअसल गुजरात की एक बुजुर्ग दंपति असम से मां कामाख्या देवी के दर्शन करके लौट रहा था, इस दौरान ये वाक्या हुआ.
कामाख्या देवी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार-
हिंदुस्तान डॉट कॉम के मुताबिक गुजरात का एक बुजुर्ग दंपति असम से कामाख्या देवी के दर्शन करके ट्रेन से वापस लौट रहा था. इस दौरान बुजुर्ग शख्स यूपी के गोविंदपुरी स्टेशन पर उतर गए. आपको बता दें कि बुजुर्ग दिमागी तौर पर अस्वस्थ हैं. जब महिला ने सीट पर अपने पति को नहीं देखा तो बुजुर्ग महिला को अपने पति की चिंता सताने लगी. बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी को फोन मिलाया.
अमेरिका से पुलिस को आया फोन-
बुजुर्ग दंपति की बेटी विधि पंडया अमेरिका के लॉस एंजलिस में रहती है. महिला ने अपनी बेटी को फोन किया और पिता के गायब होने की बात बताई. बेटी ने गोविंदनगर इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर फोन किया और अपने पिता के ट्रेन से गायब होने की बात बताई. इसके बाद गोविंदनगर पुलिस एक्टिव हुई और रेलवे स्टेशन पहुंची.
पुलिस ने बुजुर्ग को खोज निकाला-
गोविंदनगर पुलिस की एक टीम रेलवे स्टेशन पहुंची. टीम ने स्टेशन पर नीली टीशर्ट पहने एक शख्स को टहलते हुए देखा. जब पुलिस ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम कमलेश पांड्या बताया. इसके बाद पुलिस उनको लेकर थाने गई. उनको चाय पिलाया. उधर, बुजुर्ग महिला टूंडला स्टेशन पर ट्रेन से उतर गई और वापस गोविंदपुरी पहुंची.
दंपति ने की यूपी पुलिस की तारीफ-
बुजुर्ग महिला सुनीता पांड्या अपने पति से मिलकर खुश हुई. सुनीता यूपी पुलिस की तारीफ कर रही है. महिला ने कहा कि उत्तर प्रदेश की व्यवस्था गुजरात से अच्छी है. एक बार में सीयूजी नंबर उठाया. दंपति की बेटी ने भी पुलिस का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: