हाइलाइट्स
यूपी में विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू
देश में केवल 6 राज्यों में होते हैं विधान परिषद के चुनाव
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में विधानसभा चुनाव की हलचल अभी शांत ही हुई थी कि अब उच्च सदन यानी विधान परिषद चुनाव (UP Vidhan Parishad) को लेकर सियासी हलचल शुरू हो गई है. 36 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू हो चुके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव और कौन इसमें वोट कर सकता है.
दरअसल, केवल 6 राज्यों में विधानसभा के साथ ही विधान परिषद के चुनाव भी होते हैं, जोकि 6 साल के लिए होता है. भारत के 31 राज्यों में से 6 राज्यों में विधान परिषद हैं, इसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
कैसे होता है विधान परिषद का चुनाव
- विधान परिषद के चुनाव में सीधे जनता वोट नहीं करती है. इसमें जनता के द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि वोट करते हैं.
- इस चुनाव में चुनाव निशान नहीं होते बल्कि उम्मीद्वार के नाम के आगे पहली प्राथमिकता लिखनी होती है, जिसके नाम के आगे सबसे ज्यादा प्राथमिकता होती है वो जीत जाता है.
- इनके लिए वोटिंग जिले होती है या विधानसभा में भी इसके लिए वोटिंग की व्यवस्था की जाती है, जहां विधायक वोट करते हैं.
क्या है MLC और MLA के बीच अंतर
- MLA (Member of Legislative Assembly)की तरह MLC (Member of Legislative Council )भी विधान मंडल का सदस्य होता है लेकिन यह विधान सभा का नहीं बल्कि विधान परिषद् का सदस्य होता है.
- MLA का कार्यकाल पांच साल का होता है जबकि MLC का कार्यकाल छह साल का होता है.
- MLA को जनता चुनकर लाती है वहीं, MLC का चुनाव विधायकों द्वारा, नगर पालिका, नगरनिगम, बोर्डों, निकायों के सदस्यों द्वारा ,रजिस्टर्ड स्नातकों द्वारा होता है.
- MLA बनने की न्यूनतम उम्र 25 साल है तो वहीं, MLC बनने की न्यूनतम उम्र 30 साल होती है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां विधान परिषद चुनावों के लिए 15 मार्च से नामांकन शुरू होने हैं. पहले चरण के लिए 19 मार्च तक नामांकन किए जाएंगे. 21 मार्च यानी आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और 23 मार्च तक आप नामांकन वापस ले सकते हैं.
ये भी पढें: