scorecardresearch

Vande Bharat Express Train: लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए स्टॉपेज और किराया 

Vande Bharat Express: लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर बाद 15:40 पर होगा. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशनों पर भी रुकेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस वंदे भारत एक्सप्रेस
हाइलाइट्स
  • 9 जुलाई से नियमित चलेगी 

  • लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली है

देश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत लगातार बढ़ती जा रही हैं. अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली है. रेलवे के अनुसार इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर से कर सकते हैं. उद्घाटन के दिन 7 जुलाई को वंदे भारत गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी. लेकिन इसका नियमित रूप से परिचालन 9 जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के बीच होगा.

कौन से स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस?

लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर बाद 15:40 पर होगा. उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशनों पर भी रुकेगी. उद्घाटन वाले दिन इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव लखनऊ जंक्शन होगा. यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 15:40 मिनट पर खुलेगी. 14:05 पर सहजनवा, 16:19 पर खलीलाबाद,16:45 पर बस्ती, 17:05 पर बभनान 17:29 पर मनकापुर, 18:00 बजे अयोध्या 19:32 पर बाराबंकी और 20:30 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. इस दौरान गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन के बीच जिन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी वहां पर 2-2 मिनट का ठहराव होगा.

9 जुलाई से नियमित चलेगी 

लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/ 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित रूप से परिचालन 9 जुलाई से होगा. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद बस्ती और अयोध्या में रुकेगी, इसके बाद लखनऊ पहुंचेगी. नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर खुलेगी और यहां से खुलने के बाद 6:52 पर बस्ती पहुंचेगी. बस्ती से 6:54 पर खुलने के बाद 8:15 पर बंदे भारत एक्सप्रेस फिर अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में 2 मिनट के ठहराव के बाद 8:17 पर खुलेगी और 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर जाते वक्त यह ट्रेन शाम 19:15 पर लखनऊ से खुलेगी. इसके बाद 21:13 पर अयोध्या पहुंचेगी. वहां से 21:15 पर खुलने के बाद 22:30 पर बस्ती पहुंचेगी बस्ती से 22:32 पर खुलने के बाद यह ट्रेन 23:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी.

जानिए कितना है किराया?

अगर हम किराए की बात करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक इस ट्रेन का लखनऊ से गोरखपुर का चेयर कार का किराया ₹1005 है. जिसमें ₹627 बेस फेयर ₹40 रिजर्वेशन फीस ₹45, सुपरफास्ट फीस ₹36,जीएसटी और ₹257 कैटरिंग का चार्ट शामिल है. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1755 रुपए है. इस किराए में 1289 रुपये बेस फेयर, ₹60 रिजर्वेशन चार्ज, ₹75 सुपर फास्ट चार्ज, ₹72 जीएसटी और ₹275 कैटरिंग चार्ज शामिल है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल ट्रायल रन कंप्लीट कर लिया गया है. इस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को होगा जबकि यह ट्रेन नियमित रूप से 9 जुलाई से परिचालित की जाएगी.