scorecardresearch

इन 14 रूट्स पर दौड़ रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन...जल्द 31 और ट्रेनें जोड़ी जाएंगी, देखिए पूरी लिस्ट

वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित ट्रेन है. यह ट्रेन माता वैष्‍णो, शिरडी, शनि सिंगणापुर, पुष्‍कर, अजमेर शरीफ और तिरुपति जैसे प्रमुख धार्मिक स्‍थलों की यात्रा कराएगी. इसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था और इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में निर्मित किया गया था.

Vande Bharat Vande Bharat

वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित, सेमी-हाई स्पीड और सेल्फ प्रोपेल्ड ट्रेन है. ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है, जो यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती है. इसे पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था और इसे चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में निर्मित किया गया था.

नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​पहली वंदे भारत ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी रूट पर हरी झंडी दिखाई गई थी. ट्रेन गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे निकलती है और 759 किमी की दूरी तय करके दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचती है.

नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (J & K) वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन और माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा के बीच आठ घंटे में दूरी तय करती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 6:00 बजे निकलती है और दोपहर 2:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है.

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:00 बजे निकलती है और 522 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर 12:25 बजे गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचती है.

नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 05:50 बजे निकलती है और 11:05 बजे अंब अनादौरा पहुंचती है.

चेन्नई-मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन चेन्नई से सुबह 05:50 बजे निकलती है और 401 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर 12:20 बजे मैसूर जंक्शन पहुंचती है.

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन महाराष्ट्र के नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बीच चलती है. ट्रेन शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन नागपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 02:05 बजे निकलती है और बिलासपुर शाम 07:35 बजे पहुंचती है.

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन हावड़ा जंक्शन से सुबह 05:55 बजे निकलती है और दोपहर 1:25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है और 454 किमी की दूरी सात घंटे और तीस मिनट में तय करती है.

सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद और आंध्र प्रदेश के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम के बीच चलती है. ट्रेन रविवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से दोपहर 3:00 बजे निकलती है और रात 11:30 बजे विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर आती है.

मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस: मुंबई से सोलापुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर छह दिन चलती है. ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (CST) से शाम 4:05 बजे निकलती है और 6 घंटे और 35 मिनट की लंबी यात्रा तय करते हुए रात 10:40 बजे सोलापुर पहुंचती है.

मुंबई- शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह वंदे भारत ट्रेन मुंबई सीएसटी स्टेशन और साईंनगर शिरडी के बीच चलती है, जो पांच घंटे और 20 मिनट में दूरी तय करती है. ट्रेन मुंबई से सुबह 6.20 बजे निकलती है और 11.40 बजे शिरडी पहुंचती है. ट्रेन मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलती है.

हज़रत निज़ामुद्दीन-रानी कमलापति स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय भोपाल से हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक चलती है. इसमें आधे घंटे का समय बच जाता है. यह ट्रेन सात घंटे 45 मिनट में 700 किमी की दूरी तय करती है. यह शनिवार को छोड़कर छह दिन चलती है. यह भोपाल से सुबह 5:55 बजे निकलती है और दोपहर 1:45 बजे दिल्ली पहुंचती है.

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​ट्रेन दोनों शहरों के बीच 660 किमी की दूरी आठ घंटे 30 मिनट में तय करती है. ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह छह बजे चलेगी और दोपहर ढाई बजे तिरुपति पहुंचेगी. यह मंगलवार को छोड़कर छह दिन चलेगी.

चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​यह वंदे भारत ट्रेन चेन्नई और कोयम्बटूर के बीच छह घंटे और 10 मिनट में 495 किमी की दूरी तय करेगी. यह बुधवार को छोड़कर छह दिन चलेगी. ट्रेन कोयंबटूर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस: ​​लेटेस्ट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच संचालित होगी. जयपुर, अलवर और गुड़गांव इसके स्टॉपेज होंगे. विशेष रूप से, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह दिल्ली छावनी और अजमेर के बीच की दूरी पांच घंटे 15 मिनट में तय करेगी.