scorecardresearch

Baba Vishwanath के दरबार में भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड, Kashi Corridor बनने के बाद 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Kashi Vishwanath Dham: बाबा विश्वनाथ दरबार में आने वाले शिव भक्तों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. काशी कॉरिडोर बनने के बाद पिछले दो सालों में यहां 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं बाबा के दर्शन करने के लिए आए है.

दो साल में बाबा विश्वनाथ के दरबार में 12 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने लगाई हाजिरी दो साल में बाबा विश्वनाथ के दरबार में 12 करोड़ से ज्यादा भक्तों ने लगाई हाजिरी
हाइलाइट्स
  • बाबा विश्वनाथ के दरबार में शिव भक्तों ने बनाया रिकॉर्ड

  • 2 साल में 12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Baba Vishwanath: वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में पिछले दो साल में रिकॉर्ड संख्या में भक्तों ने हाज़िरी लगाई है. काशी कॉरिडोर बनने के बाद 12.92 करोड़ से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था उसके बाद से यहां आने वाले महादेव के भक्तों की संख्या में कई गुणा वृद्धि हुई है. दो साल में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में वृद्धि की है.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दो वर्ष

13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दो वर्ष पूरे हो जाएंगे. बाबा के धाम में दो वर्षों में भक्तों के आने का नया रिकॉर्ड बना है. प्रतिदिन बाबा के दरबार में लाखों भक्त दर्शन करने आ रहे हैं. विशेष अवसरों और पवित्र सावन के महीने में ये संख्या कई गुना बढ़ जाती है. श्री काशी विश्वनाथ धाम ने दो वर्षों में यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जारी की है. ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 'श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था. तब से 6 दिसंबर 2023 तक 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन लिए हैं. दिसंबर अंत तक यह संख्या 13 करोड़ पार करने का अनुमान है'

बाबा के धाम में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था 

दरअसल पहले विश्वनाथ धाम में तंग गलियों की वजह से पहुंचने में दिक़्क़त होती थी. एक समय में काम लोग दर्शन कर पाते थे और लोगों को बाहर खड़े होकर काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था. पर काशी कॉरिडोर बनने के बाद अब इसका विस्तार हुआ है. यहां न सिर्फ एक समय पर बहुत बड़ी संख्या में लोग खड़े हो सकते हैं बल्कि मंदिर चौक बन जाने की वजह से सुगमता से दर्शन के बाद वहां लोग काफी समय रुक भी सकते हैं. ट्रस्ट के सीईओ सुनील कुमार वर्मा बताते हैं कि 'मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई प्रबंध लिए गए हैं. गर्मी, ठंड और बरसात में तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, गर्म फर्श पर पैर न जलें इसके लिए मैट, कूलर, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की गयी है' खास बात ये है कि पवित्र श्रावण मास में महादेव के भक्तों की संख्या को देखते हुए विशेष प्रबंध भी किए गए. दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क व्हील चेयर, जरूरत पड़ने पर चिकित्सा की व्यवस्था ने बाबा के भक्तों को सुगमता से दर्शन के लिए अवसर दिया है'

सावन के महीने में एक करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालु पहुंचे बाबा के धाम

इस बार अधिक मास के कारण श्रावण दो मास का पड़ा था. इसमें जुलाई 2023 में 72,02891 और अगस्त महीने में 95,62,206 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए. दो महीने में यह संख्या लगभग एक करोड़ 67 लाख 65 हजार 97 रही. वहीं 2022 के सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वालों की संख्या 76, 81561 रही थी. यूपी के मुख्यमंत्री जब भी वाराणसी समीक्षा बैठक या सरकारी दौरे पर होते हैं बाबा के धाम में पूजा अर्चना करते हैं.