scorecardresearch

Vibrant Bharat Thali: 4 हजार रुपए की 'वाइब्रेंट भारत थाली', वाइब्रेंट गुजरात समिट में मेहमानों के खाने के लिए है खास तैयारी

Vibrant Gujarat Global Summit: गुजरात वाइब्रेंट समिट गांधीनगर में 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच आयोजित होगा. इसमें 34 भादीगार देश और 16 भागीदार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इस समिट में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समेत कई बड़े लीडर शामिल होंगे. इस बार समिट का थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है.

Vibrant Gujarat Global Summit Vibrant Gujarat Global Summit

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोब समिट 2024 में 4 हजार रुपए की वेजिटेरियन थाली परोसी जाएगी. इस थाली को 'वाइब्रेंट भारत थाली' नाम दिया गया है. समिट के 10वें एडिशन में इस थाली को विशेष गोल्डन कार्डहोल्डर्स को परोसा जाएगा.

मेहमानों के लिए विशेष थाली-
डेलिगेट्स को पहला भोजन दोपहर में परोसा जाएगा. जिसे 'टेस्ट ऑफ इंडिया' नाम दिया गया है. मेहमानों को रात को खाने के लिए खिचड़ी और करी के साथ 'द टेस्ट ऑफ गुजरात' थाली परोसी जाएगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन थालियों में विभिन्न प्रकार के शाकाहारी व्यंजन परोसे जाएंगे.

शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा-
समिट के दूसरे दिन मेहमानों को अलग तरह का भोजन परोसा जाएगा. डेलिगेट्स को खाने के लिए बाजरे के अलग-अलग फ्लेवर दिए जाएंगे. तीन दिन के मेगा शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे. इस दिन एक विशेष नेटवर्किंग डिनर का आयोजन भी किया जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक होटल लीला के जनरल मैनेजर विकास सूद ने बताया कि हम शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसेंगे.

अहमदाबाद में हैं पीएम मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के 10वें एडिशन के लिए शामिल होने के लिए अहमदाबाद हैं. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने उनका स्वागत किया.

10-12 जनवरी तक होगा आयोजन-
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी तक किया जाएगा. इस बार समिट का थीम 'गेटवे टू द फ्यूचर' है. इस साल 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इस समिट में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समेत कई बड़े लीडर शामिल होंगे. इस समिट में लक्ष्मी मित्तल, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल जैसे दिग्गज कारोबारी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: