scorecardresearch

पहली बार देखा गया 'उड़ता हिरण', वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक ऐसा हिरण का वीडियो छा गया है जिसकी हैरतअंगेज छलांग देखकर कुछ यूजर्स ने कह रहे हैं- ये हिरण तो 'उड़' रहा है! क्यों... यह तो आपको वीडियो देखकर आसानी से समझ आए जाएगा. यूजर्स ने दावा किया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क में फिल्माया गया है.

यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क का है यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क का है
हाइलाइट्स
  • यह वीडियो ट्विटर हैंडल @WildLense_India ने 15 जनवरी को शेयर किया था

  • यह वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क का है

जानवरों को देखना भी अपने आप में एक  कमाल का एहसास देता है. चाहे वो नन्हें खरगोश को उछल कूद मचाते हुए देखना हो या दौड़ने में उस्ताद माने जाने वाले खूबसूरत और सूराहीदार गर्दन वाले हिरण को . सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक हिरण का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में ये हिरण हैरतअंगेज छलांग लगा कर सबको हैरान कर गया है.
 
इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक हिरण तालाब की तरफ से दौड़कर कच्ची सड़क के पर आता है, और एक ऊंची व लंबी छलांग लगाता है. यह अद्भुत दृश्य वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. इस नजारे का स्लो-मोशन में देखकर ऐसा लगता है कि मानो हिरण हवा में तैर रहा हो! आप साफ देख सकते हैं कि हिरण एक छलांग में सड़क की दूसरी ओर लैंड करता है, और फिर वहां से गायब हो जाता है.

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @WildLense_India ने 15 जनवरी को शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ...और ऊंची और लंबी छलांग का गोल्ड मेडल जाता है....