

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टेबल पर खूब सारे जेवर रखे दिखाई दे रहे हैं. कई यूजर्स ये दावा कर रहे हैं कि तिरुपति में एक पुजारी के घर से ये सब बरामद हुआ है.
क्या है मामला
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें एक बड़ी मेज पर सोने के जेवरों को रखा हुआ देखा जा रहा है. यूजर्स इसे शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि तिरुपति में पुजारी के घर से 128 किलो सोना और 150 करोड़ नकद मिला है.
क्या कह रहे हैं यूजर
एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि तिरुपति में पुजारी के घर पर पकड़ा गया 128 किलो सोना, 150 करोड़ कैश, 70 किलो हीरा मंदिर में पैसे और गहने देने वालों के बारे में अब तो सोचो. कैसे धर्म के नाम पर जनता को गुमराह किया जाता हैं.
क्या मिला फैक्ट चेक टीम को
इसके बाद फैक्ट चेक टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए लगातार सर्च किया. इसके जरिए ये जानकारी सामने आई कि दिसंबर 2016 में आयकर विभाग के छापे में चेन्नई के कारोबारी जे शेखर रेड्डी के घर से 106.52 करोड़ रुपये और 127 किलोग्राम सोना बरामद हुआ था. इसके बाद रेड्डी को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट बोर्ड से हटा दिया गया था.
वायरल वीडियो की पड़ताल
फैक्ट चेक टीम ने इंटरनेट को खंगाला. इस दौरान हमें एक आधिकारिक वेबसाइट पर 22 दिसंबर 2021 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें कीफ्रेम से मिलती-जुलती तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 15 दिसंबर को वेल्लोर के ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 15.9 किलो सोना और आठ करोड़ रुपए के हीरे बरामद किए हैं.
20 दिसंबर 2021 को एक एक्स यूजर ने इस मामले का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वेल्लोर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने ज्वैलरी शोरूम से करीब 15 किलो सोने और हीरे के जेवरात चुराए थे.
पड़ताल से ये साबित हो गया कि वायरल वीडियो तमिलनाडु के वेल्लोर में ज्वैलरी शोरूम में हुई चोरी के बाद बरामद जेवरों का है. पुरानी घटना के वीडियो को तिरुपति के पुजारी के घर से 128 किलो सोना और 150 करोड़ नगदी मिलने के झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.