scorecardresearch

ये है नारी शक्ति! महिला पुलिस ने कंधों पर उठाकर बचाई जान, वीडियो वायरल

चेन्नई में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलभराव से निपटने के लिए, एक महिला पुलिस निरीक्षक ने सामने से बचाव कार्य का नेतृत्व करके एक उदाहरण स्थापित किया है. चेन्नई के टीपी छत्रम पुलिस स्टेशन में एक पुलिस निरीक्षक राजेश्वरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बेहोश व्यक्ति को अपने कंधों पर ले जाती नजर आ रही हैं.

महिला पुलिस ने कंधों पर उठाकर बचाई जान महिला पुलिस ने कंधों पर उठाकर बचाई जान
हाइलाइट्स
  • चेन्नई पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलभराव से जूझ रहा है

  • पुलिस निरीक्षक राजेश्वरी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से प्रकृति अपना कहर बरपा रही है. चेन्नई पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण जलभराव से जूझ रहा है. पुलिस के अलावा अन्य कई टीमें बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी हुई है. इस बीच चेन्नई से एक महिला पुलिस निरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला पुलिस बेहोश व्यक्ति को कंधे पर टांग कर उसका बचाव कर रही है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
चेन्नई के टीपी छत्रम पुलिस स्टेशन में एक पुलिस निरीक्षक राजेश्वरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजेश्वरी एक बेहोश व्यक्ति को अपने कंधों पर ले जाती नजर आ रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से ट्वीट किए गए वीडियो में राजेश्वरी जलभराव वाले किलपौक कब्रिस्तान में बचाव कार्य करती नजर आ रही हैं. जैसे ही बचाव दल ने तेज हवाओं से गिरे एक पेड़ की शाखा को काटा, राजेश्वरी ने अपनी वर्दी की पैंट को ऊपर की ओर मोड़ा और फिर रास्ते से उसे हटाने के लिए खींचने लगीं.

क्या है मामला?
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में एक पेड़ के नीचे एक शव पड़ा है. लेकिन पेड़ को हटाने के बाद पता चला कि वह व्यक्ति बेहोश है और उसकी सांसें अभी भी चल रही हैं. उस व्यक्ति की पहचान उदय कुमार के रूप में हुई है. बचाव कर्मियों की मदद से महिला पुलिस निरीक्षक ने उस व्यक्ति को अपने कंधों पर उठा लिया और उसे सुरक्षित निकालने के लिए वाहन की तलाश शुरू कर दी. वायरल वीडियो में राजेश्वरी अपने जूनियर्स को बेहोश आदमी को ढंकने के लिए एक चादर खोजने और उसे अस्पताल ले जाने के निर्देश दे रही हैं. उसके बाद राजेश्वरी उस व्यकित को एक ऑटो की पिछली सीट पर लेटा देती हैं और ड्राइवर से कहती है कि उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आदमी जीवित रहे.

अपनी बहादुरी के लिए जानी जाती हैं राजेश्वरी
यह पूछे जाने पर कि वह कैसे उस आदमी को उठाकर अपने कंधों पर ले गई, राजेश्वरी ने कहा कि, "मैं 53 वर्ष की हूं और एथलेटिक्स में हूं और जब किसी के जीवन को बचाने की बात आती है, तो मैं कुछ नहीं सोचती हूं, मैं बस कूद जाती हूं!" जो लोग राजेश्वरी को पहले से जानते हैं, उनका कहना है कि वह एक बहादुर और सक्रिय पुलिस अधिकारी हैं जो लैंगिक हिंसा के संवेदनशील मामलों को संभालने और ड्रग माफिया पर समान प्रतिबद्धता और साहस के साथ नकेल कसने के लिए जानी जाती हैं.

क्या है मौसम का हाल?
तमिलनाडु के कई जिलों में, खासकर उत्तरी जिलों में बुधवार रात और गुरुवार सुबह भारी बारिश हुई है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. चेन्नई और तमिलनाडु के सात जिलों और पुडुचेरी में बारिश का अनुमान लगाया गया है. तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, और सेलम के साथ-साथ चेन्नई के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु में 11 और पुडुचेरी में दो टीमों को तैनात की गई है और पांच अन्य टीमों को तैयार रखा गया है.