सोमवार को राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार दिनों तक मध्यम बारिश (Rain) हो सकती है. इस बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना हो जाएगा.
रविवार को सुहाना हुआ मौसम
दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में रविवार को हल्की बारिश के बाद पारा थोड़ी गिरावट के साथ 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को दिल्ली का मौसम सुहाना रहा. शनिवार को भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
भारत में बारिश सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक
दिल्ली में दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य से कई दिन की देरी के बाद आया, बावजूद इसके जुलाई के महीने में अब तक औसत 210.6 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के 2012 से 2021 के बीच लिए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 10 में से 6 सालों में राजधानी में जुलाई के महीने में औसत से अधिक बारिश हुई है. पिछले 10 सालों में दिल्ली में मानसून 27 जून के बाद पहुंचा है. इस साल तीन दिन की देरी के साथ दिल्ली में 30 जून को मानसून की एंट्री हुई थी. दिल्ली में पिछले एक दशक में जुलाई में औसतन 246.5 मिमी बारिश हुई है. फिलहाल पूरे भारत में बारिश सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक है.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
गुजरात, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. गुजरात राज्य और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है, बिहार, गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं.