scorecardresearch

Delhi Weather Update : दिल्ली में ऐसा रहने वाला है आज मौसम का मिजाज, 7 जुलाई को लेकर भी अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने और बारिश के कारण तापमान में गिरावट का अनुमान लगाया गया है. 7 जुलाई को भी राजधानी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट दिल्ली में बारिश का अलर्ट
हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 7 जुलाई को होगी भारी बारिश

दिल्ली में बारिश के बाद अब मौसम में सुधार होने लगा है. बीते दिन यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए फिर से सामान्य है. आईएमडी ने मंगलवार यानी आज बारिश होने की संभावना जताई है. 

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो कि बुधवार यानी 6 जुलाई को तेज होकर मध्यम से भारी बारिश में बदल जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. 

आज ऐसा रहेगा मौसम का तापमान 

मंगलवार यानी 5 जुलाई के पूर्वानुमान से पता चलता है कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और भारी बारिश के कारण इसके गिरकर 31 और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

बीते दिन ऐसा रहा था मौसम का मिजाज

दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग में सोमवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मयूर विहार में 4.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद अक्षरधाम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेशन पर 2.0 मिमी और जाफरपुर में 1.5 मिमी बारिश हुई. 

रविवार को सुबह 8.30 बजे और सोमवार को सुबह 8.30 बजे के बीच, दिल्ली में सफदरजंग में केवल 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 2 जून को 1.9 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा दिल्ली में आज यानी मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी. 

पिछले साल जुलाई में हुई थी कुल इतनी बारिश 

पिछले साल, दिल्ली में जुलाई में 507.1 मिमी बारिश हुई थी, जो सामान्य से लगभग 2.5 गुना अधिक थी. इस साल दिल्ली में मानसून की शुरुआत 30 जून से शुरू हुई.