दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली. कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पहले ही ये चेतावनी दी थी कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार से लेकर अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है.
22/01/2022: 02:10 IST; Light intensity rain would occur over and adjoining areas of entire Delhi and NCR (Loni Dehat, Hindon AF Station, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida, Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Kurukshetra, Kaithal, Narwana,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2022
अभी और सताएगी सर्दी
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बारिश के साथ ही ठंडी हवाएं चलेगी जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. एक दो दिनों के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे कंपकंपी और बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर सकता है.
उत्तर भारत के कई राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा. कई जगह विजिबिलिटी काफी कम रहेगी जिससे परेशानी हो सकती है. बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा के कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है.
Delhi's air quality remains in the 'very poor' category, with overall AQI at 342 as per System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR)-India pic.twitter.com/fIDZ6T69Wp
— ANI (@ANI) January 22, 2022
दिल्ली में हवा का स्तर काफी खराब
शनिवार की सुबह दिल्ली में हवा का स्तर काफी खराब था. एयर क्वालिटी इंडेक्स 342 पर पहुंच गया. SAFAR ने आंकड़ा जारी किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश के बाद हवा के स्तर में थोड़ा ठीक हो सकता है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ऐसा रह सकता है दिल्ली में अगले 5 दिनों का तापमान-
तारीख | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
23 जनवरी | 16 | 9 |
24 जनवरी | 16 | 8 |
25 जनवरी | 16 | 8 |
26 जनवरी | 16 | 7 |
27 जनवरी | 16 | 7 |