
Rain Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने होली के मौके पर उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में जोरदार बर्फबारी का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर में 14 मार्च को होली के दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भी कुछ जगहों पर होली के दिन बारिश हो सकती है.
मौसम का बदला मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर में इस वक्त हो रही बर्फबारी से हर कोई हैरान है क्योंकि सर्दी का सीजन खत्म हो चुका है और गर्मी की आहट हो चुकी है. लेकिन कश्मीर में सर्दी जैसे ठहर सी गई है. घाटी के ज्यादातर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं.
होली पर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 और 13 मार्च को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में होली के मौके पर यानी 14 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि लोगों को होली पर गर्मी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 13 और 14 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
देश के कई हिस्सों में बिगड़ सकता है मौसम
IMD के मुताबिक उत्तराखंड में 12-14 मार्च के बीच हल्की से लेकर मध्यम बरसात होगी. असम और अरुणाचल प्रदेश का मौसम भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है. मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11-14 मार्च के बीच तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान छिपपुट बारिश भी सकती है. इस तरह होली पर देश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है और बारिश हो सकती है.
तापमान में गिरावट की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, यदि बारिश नहीं होती है तो तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट आ सकती है. खासकर राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है, खासकर उन लोगों से जो इन राज्यों में घूमने-फिरने के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.