दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम सुहाना हो चुका है. शनिवार सुबह राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है. कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है तो कई में तेज. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इन इलाकों में रहेगी दिनभर बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरी दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) यमुनानगर, नरवाना, बरवाला, के अलग-अलग स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
इसके अलावा औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, संभल, गभाना, जट्टारी, इगलास, मथुरा (यूपी) भी इसी सूची में शामिल हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 घंटों के दौरान कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों (हरियाणा) गंगोह, देवबंद, शामली, कांधला (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होने की संभावना है.
कितना रह सकता है तापमान?
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 25.2 और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 कम 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
उत्तराखंड में किया गया है ऑरेंज अलर्ट जारी
पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बारिश देखी जा रही है. इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों जैसे नैनिताल, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर समेत कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.