उत्तर भारत में जिस तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है उसे देखते हुए इसे सर्दी का कहर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीतलहर जारी है. कहा जा रहा है कि शनिवार को सबसे ठंडा दिन यानी कि ‘कोल्ड डे’ था.
एक 'कोल्ड डे' तब दर्ज किया जाता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम होता है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है.
सफदरजंग मौसम वेधशाला ने शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. यह इस सर्दी के मौसम में स्टेशन पर दर्ज किया गया अब तक का न्यूनतम तापमान है.
वायु की गुणवत्ता भी गिरी:
शीतलहर के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण की शिकायत भी लगातार बनी हुई है. शीटलहर के साथ-साथ कोहरा भी छाया हुआ है और प्रदूषण की समस्या वैसी की वैसी बनी हुई है. रविवार को दिन के 12 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 254 था जो ‘बहुत ही अस्वस्थ’ है.
दिल्ली में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट:
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार के लिए 'ऑरेंज' और सोमवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है. इस मौसम में लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. क्योंकि ठंड के साथ-साथ कोरोना का कहर भी एक बार फिर देश पर गहरा रहा है.
इसलिए समझदारी इसी में है कि बिना किसी जरुरी काम के घरों से बाहर न निकला जाए. और कोविड प्रोटोकॉल का पूरी ईमानदारी से पालन किया जाए.