scorecardresearch

Weather Update: उत्तर भारत में जारी है गर्मी का प्रकोप! 21 शहरों में 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान बढ़ने के कारण हर शहर में तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जो तीन डिग्री से लेकर 6.9 डिग्री तक रहा.

Weather Update Weather Update

भारत के पांच राज्यों के इक्कीस शहरों में रविवार को 42 डिग्री सेल्सियस और उससे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. दिल्ली के अलावा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के शहरों में भी गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. 

अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान बढ़ने के कारण हर शहर में तापमान में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जो तीन डिग्री से लेकर 6.9 डिग्री तक रहा. मौसम विभाग ने संकेत दिया कि हवा की गति में कमी की भी इसमें भूमिका है, खासकर दिल्ली में. मौसम विभाग की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, "सुबह के समय सतह पर हवा की गति 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. इसके बाद दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे कम होकर दक्षिण-पूर्व दिशा से 4-6 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. शाम और रात के समय यह दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो जाएगी." 

45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान 
मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है. मध्यप्रदेश में गर्मी ने अप्रैल के पहले हफ्ते से ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को प्रदेश के बड़े हिस्से में लू जैसे हालात रहे. रतलाम में तो पारा 42.6 डिग्री तक पहुंच गया.रविवार को राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, धार, गुना और ग्वालियर में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया. 

राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक तापमान है. यह तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने कहा कि 6-10 अप्रैल के दौरान गुजरात के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है. इसी अवधि में राजस्थान में भी गर्म हवाएं चलने की संभावना है.