
दिल्ली में मंगलवार की सुबह बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मौजूदा मौसम एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बना है जो पूरे उत्तरी भारत में बारिश करवा रहा है. दिल्ली में इसी वजह से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है और लगभग सभी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से लेकर मध्य बारिश की संभावना जताई गई है.
शाम को दिखेगा बारिश का सबसे ज्यादा असर
इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस को अरब सागर से आद्रता यानी मॉइश्चर मिल रहा है, जिसकी वजह से बादल तो छाए हुए ही हैं. साथ ही, बारिश भी हो रही है. यह सिस्टम मंगलवार की शाम को सबसे ज्यादा एक्टिव रहने का अनुमान है. लेकिन इसका असर बुधवार यानी 5 फरवरी की शाम तक रहने का अंदेशा है. न सिर्फ दिल्ली बल्कि तमाम उत्तरी भारत के राज्यों जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है वहां पर भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है.
वोटिंग के दिन हो सकती हैं बूंदाबांदी
5 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. सुबह 7 से वोटिंग शुरू हो जाएगी. संभावना यह भी है कि मौजूदा सिस्टम की वजह से सुबह में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. बुधवार को पूरे दिन बादल छाए रहने का अनुमान है और सिस्टम पूरी तरीके से बुधवार शाम को ही दिल्ली और आसपास के इलाकों से आगे बढ़ेगा.