दिल्ली में रविवार को लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री ज्यादा है. दिल्ली में पिछले दिनों प्री मानसूनी बारिश हुई थी. इसके बाद राजधानी का मौसम खुशनुमा हुआ था, लेकिन रविवार को हुई झुलसा देने वाली गर्मी में दिल्ली वालों से उनका चैन छीन लिया था.
जल्द शुरु होगा बारिश का दौर
हालांकि सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. जिससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार को न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री ऊपर 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 29 डिग्री रहने का अनुमान है. काले बादल सोमवार से ही राजधानी में घिरने शुरू हो जाएंगे और मंगलवाल से दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश हाेने की संभावना है.
मानसून में एक दो दिन की देरी
इस बार मानसून में कुछ देरी की संभावना है. इससे पहले आशंका जताई गई थी कि मानसून दिल्ली एनसीआर में 27 जून तक दस्तक दे सकता है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल चल रही पश्चिमी हवाएं मानसून को आगे बढ़ने से रोक रही हैं. इसलिए इस बार यह 29 या 30 जून तक राजधानी में दस्तक दे सकता है.
Isolated heavy rainfall over Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Vidarbha during 26th-30th June and isolated heavy to very heavy rainfall also likely over Bihar on 28th & 29th June.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 26, 2022
Isolated heavy to very heavy rainfall also likely over Sub-Himalayan West Bengal on 28th & 29th June. pic.twitter.com/9ItP4RNVtj
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
असम में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिए नाव की मदद ले रहे हैं. राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलनों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है. उत्तराखंड में अभी मानसून की एंट्री नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है. हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार जताए हैं.