scorecardresearch

Weather Update: उत्तर भारत में तापमान गिरने से बढ़ी ठिठुरन, जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल

Weather Forecast: दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है. लगातार तापमान गिरने से ठंडक बढ़ रही है और अगले दो दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं हैं.

Weather forecast Weather forecast
हाइलाइट्स
  • पंजाब-हरियाणा में अगले दो दिन रहेगा कोल्ड डे

  • फ्रीजिंग पॉइंट तक पहुंची डल झील

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप जारी है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान सहित कई राज्यों में घने कोहरे की चादर छाई रही है. बीते सोमवार से ही हर तरफ सिर्फ कोहरा है और धूप तो नाममात्र के लिए भी नहीं दिख रही. सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से छह डिग्री कम है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये स्थितियां अगले 2-3 दिनों तक बनी रहने की संभावना है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले हवाएं पश्चिम-उत्तरपश्चिमी थीं, लेकिन अब उत्तर-उत्तरपश्चिमी हैं और दिल्ली के ऊपर लगभग 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. सुबह का कोहरा पूरी तरह से नहीं छंटने से ऊपरी धुंध की परत दिन में धूप को भी ढक रही है. जिस कारण दिन में भी कड़ाके की ठंड रहेगी. 

पंजाब-हरियाणा में अगले दो दिन रहेगा कोल्ड डे
शीत लहर उत्तर पश्चिम में राजस्थान और पंजाब से हरियाणा, दिल्ली और आगे दक्षिण पूर्व में उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. मुख्य रूप से अगले दो दिनों के लिए पंजाब और हरियाणा में कोल्ड डे की स्थिति रहने की उम्मीद है. IMD के मुताबिक, अधिकांश उत्तरपश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान 3 और 7 डिग्री सेल्सियस के बीच है. और यह दिसंबर के अंत तक 7-10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है.

राजस्थान की बात करें तो कुछ जगहों पर रात में तापमान शून्य से नीचे जा रहा है. सीकर जिले के मौसम विभागके मुताबिक, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है. चुरू और करौली में रात का न्यूनतम तापमान क्रमश: 0 और 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

फ्रीजिंग पॉइंट तक पहुंची डल झील
बात जम्मू और कश्मीर की करें तो अधिकांश हिस्सों में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड की वजह से कश्मीर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति लाइनें जम गई हैं, साथ ही डल झील के अंदरूनी हिस्से भी जम गए हैं.

आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में, यदि न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है, तो आईएमडी शीत लहर की घोषणा करता है. शीत लहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो. भीषण शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से विचलन 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है.

बहुत ज्यादा घने कोहरे की चेतावनी
आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी कि अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में "घना से बहुत घना कोहरा" जारी रहने की संभावना है.

चेतावनी में कहा गया है कि कोहरे के परिणामस्वरूप, ड्राइविंग की स्थिति मुश्किल होगी. सड़कों पर यात्रा धीमी होगी और ट्रैफिक बढ़ेगा, साथ ही ट्रेन खुलने में देरी, मार्ग परिवर्तन और रद्दीकरण भी हो सकता है. आईएमडी ने कहा कि संभावित उड़ान में देरी और रद्द होने से हवाई अड्डे के संचालन प्रभावित होने की संभावना है.