scorecardresearch

Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आया मौसम में बदलाव, आगे भी बढ़ सकती है ठंड

पहाड़ों पर जमा देने वाली ठंड और मैदानों में गलन वाली सर्दी के बीच मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है.

Weather Update Weather Update

जनवरी का आधा महीना गुजर चुका है, लेकिन सर्दी के तेवर जस के तस बने हुए हैं. न कोहरे से राहत है और न ही शीत लहर से राहत है. ऐसे में, पहाड़ों पर जमा देने वाली ठंड और मैदानों में गलन वाली सर्दी के बीच मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बर्फबारी फिर से शुरू हो चुकी है. वहीं मैदानी राज्यों में कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश देखने को मिली है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से बदलाव
मौसम में ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से आया है. जिसका अनुमान मौसम विभाग ने दो दिन पहले जताया था. जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़, पेड़, मैदान और रास्तें सब पर बर्फ की सफेदी छाई हुई है. हालत ये है कि इस बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आम जनजीवन भी इससे प्रभावित हो रहा है. लेकिन, यहां घूमने पहुंचे सैलानियों के चेहरे इस बर्फबारी को देख खुशी से खिल उठे हैं. 

पहाड़ों पर मौसम बदलते ही मैदानों में इसका असर दिखने लगा है. चाहे पंजाब, हरियाणा हो या दिल्ली-यूपी हो या मध्य प्रदेश, कहीं बारिश है तो कहीं कोहरा और कहीं शीत लहर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है. ऐसे में इस सर्दी से छुटकारा पाने के लिए कोई अलाव घेरकर बैठा है. कोई रूम हीटर इस्तेमाल कर रहा है और कोई चाय की चुस्की ले रहा है.

सम्बंधित ख़बरें

बढ़ सकती है सर्दी 
मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश का ये दौर आने वाले दिनों में भी जारी रह सकता है. 18 जनवरी से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव से एक बार फिर कड़ाके की सर्दी बढ़ने की संभावना बन गई है.