उत्तर भारत में इसबार रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है. ऐसे में मौसम विज्ञान विभाग ने भी गुरुवार को साफ़ कर दिया है कि उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कम से कम दो दिनों तक शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है. ये सर्दी पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने और मैदानी इलाकों में बारिश होने के चलते बढ़ रही है. साथ ही, बंगाल की खाड़ी से जो समुद्री हवाएं उठ रही हैं उनके कारण झारखंड और आसपास के इलाकों में लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेगा घना कोहरा
28 जनवरी तक झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में, अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 29 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 29 और 30 जनवरी को हल्की छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
साथ ही, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.
राजधानी में सर्दी का सितम जारी
आपको बता दें, दिल्ली में मंगलवार को नौ साल की सबसे ज्यादा ठंड वाला रिकॉर्ड टूट गया था. हालांकि बुधवार से ही राजधानी में धूप निकल रही है, इसके बावजूद गुरुवार यानी आज भी ठंड में कमी नहीं आई है. इसकी वजह दिल्ली-एनसीआर में चल रही शीतलहर है. इसकी वजह से ही तापमान बढ़ने और धूप निकलने के बाद भी सर्दी कम नहीं हुई है. आपको बता दें, गुरुवार सुबह दिल्ली का औसत तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.