Circular Journey Ticket: रेलवे की अनोखी सर्विस! यह स्पेशल टिकट लेकर कर सकते हैं 8 जगहों की यात्रा, ऐसे करें बुक
सामान्य तौर पर एक ट्रेन टिकट पर दो स्टेशनों या गंतव्यों के बीच यात्रा की अनुमति मिलती है, लेकिन क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि आप केवल एक टिकट के साथ आठ अलग-अलग स्टेशनों पर, अलग-अलग ट्रेनों में चढ़ सकते हैं? हां, यह सच है लेकिन बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते.
भारतीय रेलवे प्रतिदिन लाखों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है. लेकिन फिर भी यात्री रेलवे की तरफ से मिलने वाली बहुत सी सेवाओं से अनजान हैं. इसी तरह, सर्कुलर जर्नी टिकट उन सर्विसेज में से एक है जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं और शायद ही इसका इस्तेमाल करते हैं.
भारतीय रेलवे की वेबसाइट, www. Indianrail.gov.in के अनुसार, IRCTC की यह सर्विस सभी यात्राओं (नियमित मार्गों के अलावा) के लिए जारी की जाती है जो एक ही स्टेशन पर शुरू और पूरी होती हैं. सर्कुलर यात्रा टिकट 'टेलिस्कोपिक रेट्स' का फायदा देते हैं, जो नियमित पॉइंट टू पॉइंट किराए से काफी कम हैं और किसी भी ट्रेवलिंग क्लास के तहत खरीदा जा सकता है.
उदाहरण के लिए, अगर आप उत्तर रेलवे से नई दिल्ली से कन्याकुमारी तक सर्कुलर ट्रेवल टिकट लेते हैं, तो आपकी यात्रा नई दिल्ली से शुरू होगी और नई दिल्ली पर खत्म होगी. आप मथुरा से मुंबई सेंट्रल - मार्मागोआ - बंगलुरु सिटी - मैसूर - बंगलुरु सिटी - उदगमंडलम - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल होते हुए कन्याकुमारी पहुंचेंगे और इसी रास्ते से नई दिल्ली वापस आएंगे. 7,550 किलोमीटर की इस यात्रा के लिए बनाया गया सर्कुलर टिकट 56 दिनों तक वैलिड रहता है.
IRCTC के सर्कुलर ट्रेवल टिकट से जुड़ी जानकारी
यह फैसिलिटी अकेले या ग्रुप में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपयुक्त है; विशेष रूप से तीर्थयात्रा या दर्शनीय स्थलों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए.
रेलवे की सर्कुलर जर्नी फैसिलिटी दो सिंगल यात्राओं को कवर करती है. हर एक यात्रा की लंबाई पूरी यात्रा की आधी मानी जाती है.
ये टिकट्स नियमित रूट्स को छोड़कर दूसरे सभी रूट्स पर उपलब्ध हैं.
टिकट 8 स्टेशनों/स्टॉपेज पॉइंट तक कवर करती है.
यात्रा शुरू करने वाला स्टेशन और यात्रा खत्म होने वाला स्टेशन समान होने चाहिए.
सर्कुलर ट्रेवल टिकट में शामिल हर एक टिकट की दर टेलीस्कोपिक है, यानी, आपके आइटीनरी में शामिल ज्यादा स्टेशनों के लिए, हर एक समावेशी टिकट की कीमत कम होगी। इस प्रकार, एक सर्कुलर ट्रेवल टिकट अलग से बुक किए गए व्यक्तिगत टिकटों की कुल लागत से सस्ता है.
इससे समय की काफी बचत होती है.
ऐसे कर सकते हैं सर्कुलर जर्नी टिकट बुक
एक बार जब आपका यात्रा कार्यक्रम/आइटीनरी तय हो जाती है, तो आप कुछ प्रमुख स्टेशनों के मंडल के डिविडनल कमर्शियल मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं, जहां यात्रा शुरू करने वाला स्टेशन आता है.
इसके बाद मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या स्टेशन अधिकारी आपकी जर्नी आइटीनरी के आधार पर टिकटों की कीमत कैलक्यूलेट करेंगे और वह इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में स्टेशन मैनेजर को भी देंगे.
आप इस फॉर्म को उस स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में दिखाकर सर्कुलर जर्नी टिकट खरीद सकते हैं जहां से आप अपनी ट्रेवल शुरू करना चाहते हैं.
सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदने के बाद, आपको अपनी यात्रा के अलग-अलग पड़ावों के लिए अकोमडेशन रिजर्व करने के लिए रिजर्वेशन ऑफिस से संपर्क करना चाहिए.
फिर आपको यात्रा के लिए आरक्षित यात्रा टिकट जारी किया जाएगा.
एक सर्कुलर यात्रा टिकट पर दो सिंगल यात्राओं के लिए शुल्क लिया जाता है, हर एक सिंगल यात्रा की लंबाई कुल दूरी की आधी मानी जाती है.
न्यूनतम 1000 किलोमीटर की यात्रा करने पर सर्कुलर जर्नी टिकटों की कीमत पर पुरुष वरिष्ठ नागरिकों को 40% और महिला वरिष्ठ नागरिकों को 50% रियायत दी जाती है.