
US President Donald Trump ने गुरुवार को कहा कि यूएस F-35 Fighter Jet भारत को बेचेगा. भारत द्वारा इन जेट को खरीदने से भारत उस समूह का हिस्सा बना जाएगा, जिसके पास आधुनिक लड़ाकू विमान होंगे. साफ है कि भारत के पास इस जेट के होने से पाकिस्तान और चीन के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ एक सामूहिक प्रेस क्रांफ्रेंस में कहा कि इस साल की शुरुआत के साथ ही यूएस भारत के साथ अपनी मिलिट्री सेल को कई बिलियन के साथ बढ़ा देगा. साथ ही वह भारत को F-35 स्टेल्थ फाइटर्स मुहैया कराने के लिए भी रास्ते तैयार करेगा. इस डील के साथ ही भारत उस समूह का हिस्सा बन जाएगा जिन देशों को F-35 खरीदने की इजाजत मिली हुई है.
क्या है F-35 में खास?
अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित F-35 लाइटनिंग II, दुनिया के सबसे उन्नत और बहुमुखी लड़ाकू विमानों में से एक है. इन जेट में लड़ाकू उन्नत स्टेल्थ क्वालिटी है. ये जेट बिना पता लगे सुपरसोनिक गति से काम कर सकते हैं.
F-35 को केवल एक ही पायलट उड़ा सकता है. साथ ही जेट की लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है. अधिकतम गति 1976 KM/घंटा है. कॉम्बैट रेंज 1239 KM है. अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है. जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है.
कितने हैं F-35 के वेरियंट
F-35 तीन वेरियंट में आता है. F-35A, जिसे केवल टेकऑफ और लैंडिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे मुख्य रूप से अमेरिकी वायु सेना द्वारा उपयोग करती है. F-35B, यह शॉर्ट टेकऑफ और वर्टिकल करने में सक्षम हैं. यूएस मरीन कॉर्प्स द्वारा इसे संचालित किया जाता है. और F-35C, यह अमेरिकी नौसेना के लिए निर्मित एक कैरियर-आधारित मॉडल है.
कितनी है F-35 की कीमत
F-35A की कीमत $80 मिलियन है. तो वहीं F-35B की कीमत $115 मिलियम है और F-35C की कीमत $110 मिलियन है. F-35 की उड़ान काफी महंगी पड़ती है. इसकी एक उड़ान के लिए करीब $35000 का खर्च आता है.
क्या कहते हैं डिफेंस एक्सपर्ट?
डिफेंस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर भारत F-35 की पेशकश को स्वीकार कर लेता है. तो सबसे बड़ी मुश्किल भारत के सामने यह होगी कि इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट कितनी पड़ेगी. साथ ही यह कितना काम आ पाएगा. इसको स्वीकार करने से लेकर इसके रिटायरमेंट तक के कॉस्ट को भारत को दिमाग में रखना जरूरी है.
F-35 जैसे फीचर्स वाले जेट और भी हैं'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो कीमत F-35 की है, वैसे ही फीचर वाले जेट पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं. ऐसे जेट रूस और चीन के पास भी हैं. रूस के पास SU-57 है जिसके फीचर F-35 से काफी हद तक मिलते हैं. इसकी लागत करीब $45 मिलियन से शुरू होकर $80 मिलियन तक है.