scorecardresearch

Sickle Cell Anaemia: क्या है सिकल सेल एनीमिया बीमारी, जिससे आदिवासी समाज को बचाने के लिए पीएम मोदी ने लिया संकल्प

PM Modi in Shahdol : पीएम मोदी ने 17 राज्यों के 7 करोड़ से आदिवासी समाज में पाए जाने वाली सिकल सेल एनीमिया बीमारी को 2047 तक खत्म करने का संकल्प लिया है. इसके लिए पीएम मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरुआत की है.

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में की राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में की राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत
हाइलाइट्स
  • सिकल सेल एनीमिया को 2047 तक खत्म करने का लक्ष्य

  • पीएम मोदी ने की राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत

Sickle Cell Anemia Disease: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में आदिवासी समाज को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में सिकल सेल एनीमिया(Sickle Cell Anaemia) बीमारी का ज्रिक किया, जिससे 17 राज्यों में 7 करोड़ से ज्यादा आदिवासी लोग संक्रमित हैं. मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सिकल सेल एनीमिया को 2047 तक खत्म करने का संकल्प लिया है. हम आपको बताते हैं कि सिकल सेल एनीमिया बिमारी क्या है...

सिकल सेल एनीमिया बीमारी पूरे देश में, विशेषकर आदिवासी समाज के लोगों में देखने को मिलती है. एक अनुमान के मुताबिक, देश में करीब 7 करोड़ से ज्यादा लोग इससे ग्रसित हैं. इसकी गंभीरता को देखते हुए 2023 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इससे 2047 तक खत्म करने के लक्ष्य रखा था, इसी क्रम में शनिवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की है.

क्या है सिकल सेल एनीमिया

सिकल सेल एनीमिया ब्लड से संबंधित एक डिसआर्डर है जो लोगों में पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. यह बीमारी हमारे शरीर में मौजूद खून(Blood) के उस रेड सेल्स को प्रभावित करती है जिससे हमारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचने का कार्य होता है.  इससे हमारे शरीर के ब्लड में मौजूद हीमोग्लोबिन भी प्रभावित होती है. एक्सपर्ट के अनुसार, हमारे शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल्स गोल होते है जिसके कारण यह शरीर में आसानी से इधर-उधर मूवमेंट करते रहते है, लेकिन इस डिसऑर्डर के हो जाने के बाद सेल्स का आकार बदल जाता है जिससे इन्हें मूवमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सिकल सेल एनीमिया के लक्ष्ण

सिकल सेल एनीमिया से ब्लड सेल्स में बदलाव होने लगता है. इस बदलाव के कारण हमारे शरीर में रक्त का प्रवाह धीमा हो जाता है जिससे लोगों को ऑक्सीजन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जब लोगों को शरीर में ऑक्सीजन कम जाती है तो उन्हें थकान और दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

 क्या है राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन

बजट 2023 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिकल सेल एनीमिया बीमारी के बारे में चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार सिकल सेल एनीमिया को साल 2047 तक जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की. इस मिशन का उद्देश्य है कि आदिवासी समाज के लोगों को सिकल सेल बीमारी को लेकर जागरूक किया जाए.