
भारत में पर्यटकों और कश्मीर के मूल निवासियों के ऊपर हुए हमले की निंदा चारों और हो रही है. पहलगाम में हुए इस हमले से देश के अधिकांश हिस्सों में लोग सन्न रह गए है. यह वो पुलवामा के बाद दूसरा सबसे बड़ा नरसंहार था. इसमें लोगों के नाम पूछ कर उन्हें मारा गया. लेकिन पाक के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले के बाद भारत भी चुप नहीं बैठा, और फौरन ही एक्शन मोड में आ गया.
पानी को तरसेगा पाकिस्तान
पाक को करारा जवाब देने के लिए भारत ने सिंधु जल समझौते को फौरी तौर पर रोक दिया. इससे पाकिस्तान में पानी की कमी पैदा हो सकती है. तो वहीं अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी लोगों के जाने को रोक दिया है. अटारी पर जिस तरह दोनों देश के दरवाजे खोल दमखम दिखाया जाता था. भारत ने अपने दरवाजे खोलने से किनारा कर लिया है. साथ ही वहां से अपने स्टाफ को वापस बुला लिया है.
पाक की भारत में बढ़ी मुश्किलें
भारत ने यहां बैठे पाकिस्तान के अधिकारीयों को चलता करने का निर्देश दे दिया है. भारत के रवैये से साफ हो गया है कि भारत अब 'जीरो टॉलरेंस' की पॉलिसी को अपना रहा है. भारत का पाकिस्तान के प्रति रुख अपना पूरी तरह से सख्त हो चुका है.
क्या दोबारा होगी सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि शायद सर्जिकल स्ट्राइक जैसा दोबारा कुछ हो. लेकिन बता दें कि जिस प्रकार भारत रुख अपना चुका है, वह पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद का बदला लेगा. सैन्य अधिकारियों का कहना है कि इस आतंकवाद का गढ़ रावलपिंडी में बैठी पाक सेना है. और जब तक उनके सिर धड़ से अलग नहीं होंगे, ऐसी खून की होली खेली जाती रहेगी.
क्या पाक टकरा पाएगा हिंदुस्तान से
पाक की एक फितरत रही है कि वह छिपकर हमला करता है. लेकिन भारत घर में घुसकर मारता है. इतिहास गवाह है कि भारत-पाक के बीच हुए चारों युद्ध में पाक ने ही करारी मात खाई है. हालांकि अब युद्ध करने का स्वरूप बदल चुका है. युद्ध करने के तरीकों में बदलाव आ गया है.
जहां पहले युद्ध में फौज आमने-सामने होती थी. वहीं अब परमाणु हथियार और आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है. और इस किस्म के हथियार दोनों देश के पास मौजूद हैं, लेकिन अब भी पाक भारत के सामने बच्चा ही है.
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स चीख-चीख कर पाक को उसकी सैन्य शक्ति दिलाता है. जहां भारत इस इंडेक्स में चौथे स्ठान पर है तो वहीं पाक कहीं जाकर बारहवें पायदान पर सिमट कर बैठा हुआ है. भारत की थल सेना भी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना है. इसमें करीब 25 लाख सैनिक हैं. जबकि पाक के पास केवल 12 लाख सैनिक हैं. यानी भारत की संख्या से आधे से भी कम.
आधुनिक हथियारों की बात करें तो भारत के पास इतनी मिसाइल है कि पाक टिक भी नहीं पाएगा. भारत का ‘पिनाका’ रॉकेट लॉन्चर पाकिस्तान के ‘फतह’ सिस्टम से कहीं ज्यादा उन्नत है. मिसाइलों की बात करें तो भारत के पास ब्रह्मोस, अग्नि-5, प्रलय और पृथ्वी जैसे मिसाइल हैं, जिनमें कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. पाकिस्तान की शाहीन, गजनवी और बाबर मिसाइलें क्षमता में भारत से कमजोर हैं.
इस मामले में पाक के हाथ खाली
नौसेना के मामले में भारते के पास तीन परमाणु पनडुब्बी और दो विमानवाहक पोत हैं, जबकि पाक के पास ऐसा कुछ भी नहीं. वहीं भारत के पास 513 लड़ाकू विमान हैं तो पाक के पास केवल 328 विमान है. यानी कुल मिलाकर कह सकते हैं कि पाक भारत से आधुनिक हथियारों के मामले में काफी पीछे है.