scorecardresearch

आने वाले समय में LNG ले सकता है डीजल-पेट्रोल की जगह, बेस्ट फ्यूल में होती है गिनती, कीमत भी है बेहद कम 

लिक्विफाइड नेचुरल गैस डीजल और दूसरे सभी फ्यूल से बेहतर है. इसके रखरखाव में लागत कम आती है. इसके अलावा ये उपयोग और परिवहन के लिए सुरक्षित है. और डीजल की तुलना में 90% तक कम प्रदूषण फैलाती है.

Petrol pump (Photo: India Today) Petrol pump (Photo: India Today)
हाइलाइट्स
  • लिक्विफाइड नेचुरल गैस डीजल और दूसरे सभी फ्यूल से बेहतर है

  • LNG में किसी तरह की कोई स्मैल, कलर, टॉक्सिसिटी नहीं होती है

जैसे जैसे पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल आ रहा है वैसे-वैसे हम फ्यूल्स के ऑल्टरनेटिव के बारे में सोच रहे हैं. अब इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) का ऑप्शन सुझाया है. नितिन गडकरी ने इसे देश के भविष्य का फ्यूल बताया है. उन्होंने मंगलवार को कहा, "सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) भविष्य के लिए फ्लेक्स इंजनों को प्रोत्साहित करेगा, जो बायो इथेनॉल पर 100% चल सकेंगे."

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ये टिप्पणी तब आई है जब देश भर में फ्यूल की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है. और तो और सीएनजी और पाइप्ड रसोई गैस की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनियों से सभी डिफेक्टिव इलेक्ट्रिक व्हीकल को वापिस बुलाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि मार्च, अप्रैल और मई के महीनों में तापमान बढ़ने पर ईवी बैटरी के साथ कुछ समस्या आ रही है.

क्या है एलएनजी?

दरअसल, एलएनजी को लिक्विफाइड नेचुरल गैस कहा जाता है. जैसा की नाम से पता चलता है ये एक तरह की नेचुरल गैस है. इस नेचुरल गैस को 160 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करके लिक्विड फॉर्म में इस्तेमाल और ट्रांसपोर्टेशन किया जाता है. .यही वजह है कि इस गैस को बड़ी मात्रा में उन देशों में जहाजों की मदद से भेजा जाता है जहां पाइपलाइन नहीं जा सकती है.

इसकी सबसे खास बात ये होती है कि नॉर्मल गैस के मुकाबले इसे उसके 1/600वे हिस्से में रखा जा सकता है. इसे आसानी से ज्यादा मात्रा में ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है. क्योकिं ये बहुत कम जगह लेती है. इसे नेचुरल गैस का सबसे प्योर फॉर्म माना जाता है क्योंकि जब लिक्विफाइड नेचुरल गैस बनाई जाती है तब बहुत सारी अशुद्धियां निकल जाती हैं.

क्या एलएनजी डीजल से है बेहतर?

आपको बताते चलें, लिक्विफाइड नेचुरल गैस डीजल और दूसरे सभी फ्यूल से बेहतर है. इसके रखरखाव में लागत कम आती है. इसके अलावा ये उपयोग और परिवहन के लिए सुरक्षित है. और डीजल की तुलना में 90% तक कम प्रदूषण फैलाती है. वहीं अगर लागत की बात करें, तो डीजल की कीमत आमतौर पर बढ़ती-घटती रहती है. जबकि एलएनजी की कीमत स्टेबल रहती है. 

लिक्विफाइड नेचुरल गैस में किसी तरह की कोई स्मैल, कलर, टॉक्सिसिटी नहीं होती है. वहीं इसके विपरीत, डीजल बहुत ज्यादा प्रदूषणकारी होता है और इसमें ज्वलन का जोखिम (Ignition Risk) काफी ज्यादा होता है. जबकि एक फॉसिल फ्यूल के रूप में एलएनजी को बेस्ट फ्यूल बताया गया है.