scorecardresearch

Indian Citizenship Law: 4 बार के MLA Chennamaneni Ramesh की रद्द हुई नागरिकता, किस कानून में है नागरिकता खत्म करने का जिक्र, OCI में क्या है अलग प्रावधान

भारतीय नागरिकता अधिनियम में सिटीजनशिप छीनने के प्रावधानों का भी जिक्र है. नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 9 में किसी व्यक्ति की नागरिकता खत्म करने का जिक्र है. भारत का नागरिक दोहरी नागरिकता नहीं रख सकता है. अगर वो किसी दूसरे देश का नागरिक है तो उसकी भारत की नागरिकता खत्म हो जाएगी. हालांकि ओवरसीज़ सिटीज़नशिप ऑफ इंडिया के तहत कुछ शर्तों के साथ भारतीय नागरिकता देने प्रावधान है.

Indian Citizenship Indian Citizenship

तेलंगाना में 4 बार के विधायक रहे चेन्नामनेनी रमेश की भारतीय नागरिकता रद्द कर दीग ई है. हाईकोर्ट ने उनको जर्मनी का नागरिक माना है. कोर्ट ने रमेश पर जर्मन नागरिकता छिपाने और न्यायपालिका को गुमराह करने के लिए 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व विधायक की नागरिकता रद्द की गई है.

चेन्नामनेनी रमेश 4 बार विधायक रहे हैं. वो साल 1990 में रोजगार के लिए जर्मनी गए थे. वहां उन्होंने जर्मन लड़की से शादी की और फिर जर्मनी की नागरिकता हासिल कर ली. साल 2008 में रमेश भारत लौटे और भारतीय नागरिकता हासिल की. इसके बाद साल 2009 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की. साल 2020 में केंद्र सरकार ने रमेश की नागरिकता रद्द कर दी. भारत में नागरिकता रद्द करने का क्या आधार है? उसका जिक्र किस कानून में है और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) क्या है. OCI कार्डधारक को भारत में किस काम की इजाजत नहीं है. चलिए आपको बताते हैं.

क्या है नागरिकता अधिनियम-
भारत में नागरिकता हासिल करने, उसे रद्द करने के संबंध में पूरी जानकारी नागरिकता अधिनियम 1955 में दर्ज है. इस कानून में कई बार संशोधन किया गया है. इसमें साल 1986, 1992, 2003, 2005 और 2015 में संशोधन किया जा चुका है. इन संशोधनों के जरिए इसमें कानून में कई बदलाव किए गए. नागरिकता दिए जाने की शर्तों में बदलाव किए गए. नागरिकता छीने जाने को लेकर भी इस कानून में जिक्र है.

सम्बंधित ख़बरें

किसकी नागरिकता छीनी जा सकती है-
भारतीय नागरिकता अधिनियम में सिटीजनशिप छीनने के प्रावधानों का भी जिक्र है. नागरिकता अधिनियम 1955 की धारा 9 में किसी व्यक्ति की नागरिकता खत्म करने का जिक्र है. किस आधार पर भारतीय नागरिकता खत्म हो सकती है, चलिए आपको बताते हैं.

  • अगर कोई भारतीय नागरिक स्वेच्छा से किसी और देश की  नागरिकता हासिल कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता खुद खत्म हो जाएगी.
  • अगर कोई नागरिक खुद ही नागरिकता छोड़ देता है तो उसकी नागरिकता खत्म हो जाएगी.
  • इसके अलावा कुछ शर्तें ऐसी हैं, जिनके आधार पर भारत सरकार किसी व्यक्ति की नागरिकता खत्म कर सकती है.
  • कोई नागरिक अगर 7 साल से लगातार देश से बाहर रह रहा हो.
  • अगर ये साबित हो जाए कि किसी व्यक्ति ने अवैध तरीके से भारत की नागरिकता प्राप्त की है.
  • अगर कोई व्यक्ति देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो.
  • अगर कोई व्यक्ति संविधान का अनादर करता है तो उसकी नागरिकता खत्म हो जाएगी.

ओवरसीज़ सिटीज़नशिप ऑफ इंडिया-
ओवरसीज़ सिटीज़नशिप ऑफ इंडिया (OCI) भारत की विदेशी नागरिकता है. यह भारतीय मूल के लोगों को अनिश्चित  समय के लिए भारत में रहने और काम करने की इजाजत देता है. ओसीआई कार्डधारक जमीन खरीद सकते हैं और दूसरे निवेश कर सकते हैं. ओसीआई कार्ड बनाने के लिए क्या शर्तें हैं. चलिए आपको बताते हैं.

  • जो व्यक्ति 26 जनवरी 1950 को भारत का नागरिक बनने के लिए पात्र था.
  • जो व्यक्ति 26 जनवरी 1950 के बाद कभी भी भारत का नागरिक बना.
  • जो 1947 के बाद भारत का हिस्सा रहने वाले क्षेत्र का रहने वाला हो.
  • जिनके माता-पिता में से कोई भी भारत में पैदा हुआ था.
  • OCI कार्डधारकों को नहीं मिलते ये अधिकार-

ओवरसीज़ सिटीज़नशिप ऑफ इंडिया कार्डधारक भारत में कभी भी कितने समय के लिए रह सकते हैं. लेकिन उनको कुछ अधिकार नहीं मिले हैं, जो भारत के नागरिको को है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

  • ओसीआई कार्डधारक भारत में वोटिंग का अधिकार नहीं है.
  • वो भारत में कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
  • ओसीआई कार्डधारक संवैधानिक पदों पर नहीं रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: