
उत्तर प्रदेश की बेटी ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. बनारस की रहने वाली निधि तिवारी (Nidhi Tiwari) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का पर्सनल सेक्रेटरी (Personal Secretary) यानी निजी सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले निधि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ही उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं. निधि तिवारी साल 2022 में अवर सचिव के रूप में शामिल होने के बाद 6 जनवरी 2023 से प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
साल 2013 में सिविल सर्विस एग्जाम किया था पास
निधि तिवारी मूल रूप से वाराणसी (Varanasi) के महमूरगंज की रहने वाली हैं. निधि ने साल 2013 में सिविल सर्विस एग्जाम को पास किया था. इस परीक्षा में उन्होंने 96वीं रैंक हासिल की थी. वह इस एग्जाम को पास करने से पहले वाराणसी में ही असिस्टेंट कमीश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद कार्यरत थीं. इस जॉब को करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की थी और इसमें सफलता पाई थी.
को-टर्मिनस आधार पर की गई है नियुक्ति
निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अधिकारी हैं. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की नियुक्ति पीएम मोदी (PM Modi) के पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में करने की मंजूरी दी है. निधि तिवारी की नियुक्ति को-टर्मिनस आधार पर की गई है. यह नियुक्ति सह-अवधि (co-terminus) के आधार पर की गई है, यानी निधि का यह कार्यकाल प्रधानमंत्री के साथ उनकी सेवा अवधि तक सीमित रहेगा या जब तक अगला आदेश न आए. यह नियुक्ति प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
निभा चुकी हैं कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां
निधि तिवारी ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. वह विदेश मंत्रालय के डिसआर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी की भी रह चुकी हैं. निधि तिवारी को IFS के 2014 बैच के लिए आयोजित समारोह में एंबेसडर बिमल सान्याल स्मृति चिह्न और बेस्ट ऑफिस ट्रेनी का पुरस्कार मिला था.
उन्हें सर्वोत्तम शोध प्रबंध के लिए भी सम्मानित किया गया था. PMO में डिप्टी सेक्रेटरी रहते हुए निधि तिवारी ने विदेश और सुरक्षा वर्टिकल में काम किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है. इस दौरान उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया. पीएमओ में उनके तीन साल से अधिक के अनुभव ने उन्हें इस नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए तैयार किया है.
क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
प्रधान मंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर काम करने वाले अधिकारियों की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 14 के मुताबिक मिलता है. इस लेवल पर अधिकारियों की सैलरी 1,44,200 रुपए प्रति माह होती है. इसके साथ ही इन अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य कई भत्ते दिए जाते हैं. उनको एक गाड़ी, पीएम आवास के पास घर, चौकीदार और सुरक्षाकर्मी तक दिए जाते हैं.
निधि तिवारी क्या-क्या संभालेंगी जिम्मेदारी
पीएम मोदी का पर्सनल सेक्रेटरी के रूप में निधि तिवारी की नियुक्ति काफी महत्वपूर्ण है. इस पद पर रहते हुए निधि तिवारी के ऊपर पीएम मोदी के दैनिक शेड्यूल, बैठकों और यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी. निधि तिवारी पीएमओ और विभिन्न मंत्रालयों के बीच समन्वय का एक महत्वपूर्ण कड़ी होंगी. नीतिगत निर्णयों को लागू करने और उनकी प्रगति की निगरानी में पर्सनल सेक्रेटरी निधि तिवारी की भूमिका काफी अहम होगी.
निधि तिवारी अपने पिछले अनुभव को देखते हुए, विदेश नीति, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगी. वह इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री को सलाह और सहायता प्रदान करेंगी. पीएम मोदी की निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी को संवेदनशील और गोपनीय सूचनाओं को संभालना होगा. वह पीएम के संदेशों, पत्राचार और संचार को प्रबंधित करेंगी. इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेंगी कि सभी जानकारी सुरक्षित रहे. निधि तिवारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकताएं और निर्देश सभी संबंधित पक्षों तक पहुंचें और उनका पालन हो.