
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी इन दिनों बेहद चर्चा में हैं. उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह गोवा में अवैध रूप से रेस्टोरेंट चला रही हैं. इसके बाद से ही हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है.
कौन हैं जोइश ईरानी
जोइश ईरानी स्मृति ईरानी की छोटी बेटी हैं. उनका जन्म सितंबर 2003 में हुआ था. जोइश कराटे में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते हैं. जोइश ईरानी 18 साल की हैं और कॉलेज के प्रथम वर्ष में पढ़ती हैं. इसके अलावा वह शेफ बनना चाहती हैं. उन्होंने पाक कला सीखने के लिए विभिन्न रेस्तराओं में काम किया है. स्मृति ईरानी ने साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी की थी. उनके तीन बच्चे हैं. दो बेटियां शनैल और जोइश और एक बेटा जोहर. स्मृति ईरानी की बड़ी बेटी शनैल पेशे से एक वकील हैं. मुंबई में ही उन्होंने अपनी स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की.
जोइश को लेकर क्या आरोप हैं
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्मृति ईरानी की 18 साल की बेटी जोइश पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके नाम पर बार चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा था 'हम मांग करते हैं कि पीएम तुरंत स्मृति ईरानी का इस्तीफा लें. स्मृति ईरानी की बेटी द्वारा लिया गया लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिसकी मई 2021 में मृत्यु हो गई थी. ये सब गैरकानूनी तरीके से हुआ.'
स्मृति ईरानी ने क्या कहा
स्मृति ईरानी ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कांग्रेस "मेरी बेटी को निशाना बना रही है क्योंकि मैं गांधी परिवार के खिलाफ बोलती हूं. स्मृति ईरानी ने जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और पवन खेड़ा को लीगल नोटिस भी भेजा है. इसमें उनकी बेटी जोइश के खिलाफ फैलाई जा रही गलत, भ्रामक, अपमानजनक बातों पर रोक लगाने की बात कही है."