scorecardresearch

वीकेंड में महाकुंभ जाने का बना रहे हैं प्लान तो ठहरिए...नहीं तो लंबा जाम और जबरदस्त भीड़ आपका इंतजार कर रही है

बीते शुक्रवार यानी 7 फरवरी को 84 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों ने स्नान किया लेकिन अगले दिन यानि शनिवार 8 फरवरी को स्नान करने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 22 लाख रहा. रविवार 9 फरवरी को ये आंकड़ा बढ़कर 1करोड़ 47 लाख हो गया. फिर सोमवार 10 फरवरी को स्नान करने वालों का आंकड़ा गिरकर 99 लाख 80 हजार पर आ गया.

mahakumbh prayagraj crowd mahakumbh prayagraj crowd
हाइलाइट्स
  • वीकेंड में प्रयागराज जाने की सोचें भी नहीं

  • वीकेंड में उमड़ रही सबसे ज्यादा भीड़

महाकुंभ में आस्था का सैलाब अगर उमड़ रहा है तो सबसे ज्यादा वीकेंड्स में यानि शुक्रवार से लेकर रविवार तक कुंभ क्षेत्र में तिल रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. बाहर से आने वाली गाड़ियां लंबे-लंबे जाम में फंस रही हैं, कई-कई किलोमीटर लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है और सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो रही हैं.

वीकेंड में उमड़ रही सबसे ज्यादा भीड़
एक अनुमान के मुताबिक कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में शनिवार और रविवार को अचानक ही 25 से 40 फीसदी फीसदी तक वृद्धि देखी जा रही है. श्रद्धालु ज्यादातर सड़कों का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि ट्रेन खचाखच भरी हैं और हवाई जहाज के टिकट आम लोगों के जेब पर बहुत भारी है, ऐसे में चाहे दिल्ली हो एनसीआर हो, चाहे मध्य प्रदेश के शहर हों, बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिले, ढेरों श्रद्धालु अपनी गाड़ी के साथ परिवार लेकर पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र गुजरात और कर्नाटक तक से लोग अपनी गाड़ियों से प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

आंकड़ों से समझिए
बीते शुक्रवार यानी 7 फरवरी को 84 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों ने स्नान किया लेकिन अगले दिन यानि शनिवार 8 फरवरी को स्नान करने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 22 लाख रहा. रविवार 9 फरवरी को ये आंकड़ा बढ़कर 1करोड़ 47 लाख हो गया. फिर सोमवार 10 फरवरी को स्नान करने वालों का आंकड़ा गिरकर 99 लाख 80 हजार पर आ गया.

योगी सरकार ने 45 दिन के पूरे महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद जताई थी लेकिन अभी महाकुंभ का 1महीना भी पूरा नहीं हुआ और माघी पूर्णिमा के पहले ही यानी 11 फरवरी को ही 40 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं. 11 फरवरी को रात 8 बजे तक का जो आंकड़ा सरकार ने जारी किया उसके मुताबिक 44 करोड़ 70 लाख महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

वीकेंड में प्रयागराज जाने की सोचें भी नहीं
राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने तो बाकायदा बयान जारी कर कहा कि तीनों शाही स्नान के बाद हमें उम्मीद थी की भीड़ कम होगी लेकिन लोगों की भीड़ हमारी व्यवस्था पर भारी पड़ रही है. प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि वीकेंड्स में आने वालों का प्रेशर काफी बढ़ जा रहा है, लोगों का प्रेशर नहीं होता है यह कहना गलत होगा, यह त्योहार है, लोगों में उत्साह है वह 5 दिन काम करते हैं और 2 दिन की छुट्टी मिलती है उसी उत्साह में वीकेंड में महाकुंभ आते हैं. आप सभी लोग आए स्वागत है लेकिन केवल आधिकारिक हैंडल को ही पालन करें. अगर वहां दिक्कत हो तो टोल नंबर पर प्रयास करें बात करें. अगर भ्रामक हैंडल को फॉलो करेंगे तो दिक्कतें आएंगी.

भीड़ लगातार बढ़ रही
मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि यह बात हम भी समझ पा रहे हैं कि वीकेंड में भीड़ ज्यादा आ रही हैं, हमें भी लगा था कि तीनों अमृत स्नान के बाद भीड़ कम हो जाएगी लेकिन बढ़ रही है. लोगों ने शायद यही सोचा होगा अमृत स्नानों के बाद भीड़ कम होगी और सभी एक साथ आ गए.

सम्बंधित ख़बरें

सरकार का कहना है कि वह हर श्रद्धालु का स्वागत करेगी वह चाहे हफ्ते के किसी दिन आए, वह हफ्ते का कोई सामान्य दिन हो या फिर वीकेंड लेकिन महाकुंभ के इस क्रेज ने वीकेंड को ऐसा बना दिया है मानो शनिवार और रविवार को हर हाल में महाकुंभ पहुंचना हो.

सड़कों पर मिल रहा लंबा जाम
मेला प्रशासन का कहना है कि वीकेंड में सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर से लोग आ रहे हैं, यही वजह है कि कानपुर से प्रयागराज आने वाली सड़क पर सबसे लंबा जाम मिल रहा है दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा- पंजाब से आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु शुक्रवार से रविवार के बीच यात्रा कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर लोग शुक्रवार को ऑफिस का काम निपटाकर प्रयागराज के लिए निकल पड़ते हैं पूरी रात गाड़ी चलाकर जब प्रयागराज के नजदीक पहुंचते हैं तो लंबा जाम उनका इंतजार कर रहा होता है.

कई परिवार दो- दो रात गाड़ियों में गुजारकर पिछले दिनों प्रयाग पहुंचे और स्नान किया. प्रयागराज में घुसने वाले सभी मार्गों के किनारे बड़े बड़े पार्किंग बनाए  गए हैं, वाहन शहर में न घुसें बल्कि शहर के किनारे पार्क हो इसकी व्यवस्था की गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश सरीखे अधिकारियों को प्रयागराज के इस जाम से निपटाने का जिम्मा दिया गया है.

महाकुंभ में अब तक 47 करोड़ लोग आ चुके
आज DGP प्रशांत कुमार ने कहा उसके मुताबिक अब हालत नियंत्रण में है और ट्रैफिक भी कंट्रोल है लेकिन लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. महाकुंभ 2025 का ये पांचवा स्नान है...महाशिवरात्रि का स्नान होना बाकी है। मौनी अमावस्या के दिन एक गलती हुई थी, उससे सीख लेते हुए हम इस पर काम कर रहे हैं कि और बेहतर प्रबंधन कैसे हो. हमने एक प्रबंधन तकनीक अपनाई, जिसका नतीजा है कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं. आज भी 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने स्नान किया है. प्रयागराज के अलावा हमारा ध्यान चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर है...हमने लखनऊ में वॉर रूम बनाया है, हमारे 2500 से ज्यादा कैमरे एक्टिव हैं, हम उन सभी से लाइव फीड ले रहे हैं...रेलवे मुख्य स्नान वाले दिन 400 से ज्यादा ट्रेनें चला रहा है और करीब 350 ट्रेनें रोजाना चलाई जा रही हैं.

बहरहाल सरकार ने अपनी तरफ से वीकेंड को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं दी है लेकिन जानकार ये सलाह यह जरूर दे रहे हैं कि वीकेंड्स में आने से लोग बचें और हफ्ते के अन्य दिनों में आए ताकि भीड़ से थोड़ी राहत पा सके.