scorecardresearch

World River Day 2022: आज मनाया जा रहा है विश्व नदी दिवस, जानें भारत की 3 महत्वपूर्ण नदियों के बारे में

World River Day 2022: नदियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विश्व नदी दिवस मनाया जाता है। यह हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है और इस साल यह 25 सितंबर को पड़ रहा है।

World River Day 2022 (Photo: Instagram) World River Day 2022 (Photo: Instagram)

सितंबर के हर चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस (World River Day) मनाया जाता है. इस साल यह 25 सितंबर को मनाया जा रहा है. भारत नदियों की धरती है. मान्यता है कि हिमालय की पहाड़ियों से बहने वाली सिंधु नदी से हमारी सभ्यता की शुरुआत हुई. 

हर नदी की अपनी एक सुंदर कहानी है क्योंकि ये देश भर में बहती हैं. अपने गौरव और सुंदरता की अद्भुत गाथा गाती हैं. इस विश्व नदी दिवस पर हम आपको बता रहे हैं भारत की तीन महत्वपूर्ण नदियों के बारे में. 

गंगा:


हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र नदी मानी जाने वाली गंगा को देवी गंगा के रूप में जाना जाता है. गंगा, हिमालय में गंगोत्री से निकलती हैं और 17 मीटर की गहराई के साथ पाटलिपुत्र, काशी, इलाहाबाद, वाराणसी, कोलकाता, बद्रीनाथ, हरिद्वार, कानपुर, पटना, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज, चकेरी के माध्यम से 2,525 किमी बहती है. गंगा के बारे में हिंदू शास्त्रों में लिखा-पढ़ा गया है. इसलिए इस नदी का अत्याधिक महत्व है. 

सिंधु नदी:


सबसे बड़ी प्राचीन मानव सभ्यता, सिंधु घाटी सभ्यता को जन्म देने का श्रेय, सिंधु नदी को जाता है. इसलिए इस नदी का एक महान ऐतिहासिक मूल्य है. वास्तव में भारत शब्द भी सिंधु से लिया गया है. सिंधु नदी तिब्बती पठार के माध्यम से निकलती है और लद्दाख लेह, सुकुर, हैदराबाद (पाकिस्तान) के माध्यम से 3,180 किमी की यात्रा करती है. यह नदी पाकिस्तान को अपना 93 प्रतिशत हिस्सा, भारत को पाँच प्रतिशत और चीन को दो प्रतिशत देती है. 

गोदावरी:


गंगा के बाद दूसरी सबसे बड़ी नदी, गोदावरी कई सदियों से हिंदू धर्मग्रंथों में पूजनीय रही है और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बरकरार रखती है. यह दक्षिणी भारत की सबसे लंबी नदी है और इसे दक्षिणा गंगा के नाम से भी जाना जाता है, जिसका उद्गम महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से हुआ था. नदी राजमुंदरी, नासिक, नांदेड़ और निजामाबाद नदी के साथ प्रमुख शहरों के माध्यम से 1,465 किमी की यात्रा करती है.