scorecardresearch

Wealthiest City: कौन सा शहर है दुनिया का सबसे अमीर शहर...जहां रहते हैं तीन लाख से ज्यादा करोड़पति, भारत के 5 शहरों को भी लिस्ट में मिली जगह

न्यूयॉर्क ने 2023 में सबसे अधिक करोड़पतियों के साथ एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शहर होने का ताज अपने नाम कर लिया है. ग्लोबल वेल्थ ट्रैकर हेनले एंड पार्टनर्स के मुताबिक, शहर में 3,40,000 करोड़पति हैं.

Newyork City  (Source: Unsplash) Newyork City (Source: Unsplash)

सबसे अधिक करोड़पतियों वाले दुनिया के सबसे धनी शहरों (World Richest Cites) की लेटेस्ट लिस्ट आ चुकी है. इस लिस्ट को लंदन स्थित इंवेस्टमेंट माइग्रेशन कनसेल्टेंसी हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा जारी किया गया.खास बात ये है कि 1023 की इस लिस्ट में एक मात्र यूरोपियन सिटी लंदन शामिल है.   

विश्व के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट 2023 के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर 2023 में सबसे अधिक करोड़पतियों के साथ दुनिया का शीर्ष शहर है.दुनिया के टॉप 10 शहरों में न्यूयॉर्क के बाद टोक्यो का नाम है.न्यूयॉर्क ने 2023 में सबसे अधिक करोड़पतियों के साथ एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शहर होने का ताज अपने नाम कर लिया है. ग्लोबल वेल्थ ट्रैकर हेनले एंड पार्टनर्स के अनुसार, शहर में 3,40,000 करोड़पति हैं. न्यूयॉर्क के बाद टोक्यो और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र क्रमशः 2,90,300 और 2,85,000 करोड़पति रहते हैं.

टॉप 10 अमीर शहरों में अमेरिका के चार शहर न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया और शिकागो हैं. वहीं चीन के दो शहर बीजिंग और शंघाई हैं. यूरोप से सिर्फ एक शहर लंदन को इस लिस्ट में जगह मिली है. वो चौथे नंबर पर है. वहीं सिंगापुर 5वें नंबंर पर है. ऑस्ट्रेलिया का सिडनी इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है.

किन शहरों का रहा दबदबा?
दुनिया के सबसे धनी शहरों की रिपोर्ट 2023 में दुनिया भर के नौ क्षेत्रों (अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, सीआईएस, पूर्वी एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया) के 97 शहरों को कवर किया गया है और इसमें दुनिया के अधिकांश वेल्थ हब शामिल हैं.अमेरिका ने अपने चार शहरों न्यूयॉर्क, द बे एरिया, लॉस और शिकागो के साथ इस लिस्ट में दबदबा बना रखा है. लिस्ट में चीन के दो शहर (बीजिंग और शंघाई) भी हैं. 258,000 रेजिडेंट हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNWI) के साथ लंदन इस साल की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गया है. इसके बाद सिंगापुर 240,100 के साथ पांचवें स्थान पर रहा.

कहां हैं भारतीय देश
इन शहरों के अलावा, लिस्ट में 1.25 लाख से अधिक करोड़पति वाले पांच भारतीय शहर भी शामिल हैं. इसमें 59,400 करोड़पति के साथ मुंबई 21 वें नंबर, 30,200 करोड़पति के साथ दिल्ली 36वें नंबर, 12,600 करोड़पति के साथ बेंगलुरु 60वें नंबर, 12,100 करोड़पति के साथ कोलकाता 63वें नंबर और 11,100 करोड़पति के साथ हैदराबाद 65वें नंबर पर है.