
योगी सरकार पार्ट-2 में भी खाकी एक्शन में है. माफिया और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई बदस्तूर जारी है. योगी सरकार का बुलडोजर अवैध निर्माण पर धड़ल्ले से चल रहा है. इतना ही नहीं, अपराध को रोकने के लिए एनकाउंटर मुहिम भी जारी है. एनकाउंटर के डर से बदमाश थानों में सरेंडर कर रहे हैं. योगी सरकार पार्ट-2 में बाबा के बुलडोजर और खाकी के एनकाउंटर की कहानी बताते हैं...
चंदौली में एनकाउंटर-
एक अप्रैल को चंदौली में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि दूसरी बदमाश फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है. ये बदमाश चंदौली के साथ वाराणसी में लूट की कई वारदातों में शामिल थे.
सीतापुर में 3 मुठभेड़, 7 गिरफ्तार-
सीतापुर में पुलिस और बदमाशों में तीन अलग-अलग जगह मुठभेड़ हुई. जिसमें 7 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. रामपुर कला थाना से 3, हरगांव थाना इलाके से 2 और कोतवाली देहात थाना इलाके से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. ये बदमाश जिले में अलग-अलग वारदातों में शामिल थे.
फ़िरोज़ाबाद मे मुठभेड़-
30 मार्च को देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये बदमाश ई-रिक्शा लूट कर भाग रहे थे, इसी दौरान पुलिस और बदमाशों में फायरिंग हुई. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जबकि दूसरा लुटेरा भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस न उसे दबोच लिया.
आगरा में मुठभेड़-
25 मार्च को आगरा के हरीपर्वत थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने दो बदमाशों कबीर और नदीम को गिरफ्तार किया.
बुलंदशहर में मुठभेड़-
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बुलंदशहर में तीन एनकाउंटर हुए. जिसमें 6 बदमाश गिरफ्तार किए गए. 26 मार्च की रात को गोकशी करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर-
28 मार्च को मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली इलाके में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया.
बस्ती में एनकाउंटर-
बस्ती सदर कोतवाली के हर्दिया बांसी मार्ग पर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश उमेश को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी. बदमाश के खिलाफ बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद और गोंडा में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
गोंडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार-
31 मार्च को गोंडा में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी राजा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी.
बलरामपुर में एनकाउंटर-
26 मार्च को बलरामपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार किया. जबकि उसका साथी बाइक से फरार हो गया. पुलिस ने मौके से कट्टा, कारतूस, बाइक बरामद किया. इससे पहले 21 मार्च को पुलिस ने इस गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया था.
सहारनपुर में चला बुलडोजर-
सहारनपुर के थाना चिलकाना इलाके के चालकपुर गांव में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया. दरअसल एक हफ्ते पहले नाबालिग से गैंगरेप की घटना हुई थी. दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. दोनों आरोपी फरार हो गए. 31 मार्च को पुलिस आरोपियों के घर पहुंची और घर पर बुलडोजर चला दिया.
प्रयागराज में माफिया के घर पर चला बुलडोजर-
28 मार्च को माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के पुश्तैनी आवास के साथ ही उसके एक करीबी की अवैध प्लाटिंग पर भी बुलडोजर चला. दरअसल 22 सितंबर साल 2020 को योगी सरकार ने इस घर पर बुलडोजर चलाया था. लेकिन अतीक के परिार ने अस्थाई दीवार बना दी. एक कमरा भी बना दिया. प्रशासन ने इस निर्माण को फिर गिरा दिया. टीम ने भीटी इलाके में अतीक के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर के कई बीघे में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया.
चंदौली में चला बुलडोजर-
चंदौली के चकिया तहसील क्षेत्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के तकिया महरौर मौजा मे कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था और उसपर निर्माण कार्य कर रहे थे. 13 फरवरी को प्रशासन ने अवैध निर्माण पर रोक लगा दिया था. लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण चल रहा था. जिसपर एसडीएम ने एक अप्रैल को बुलडोजर चला दिया और जमीन खाली करा दी.
बुलंदशहर में चला बुलडोजर-
बुलंदशहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई हुई. 26 मार्च को खूर्जा विकास प्राधिकरण ने 22 कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया.
अलीगढ़ में भी चला बुलडोजर-
अलीगढ़ में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया.
इटावा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर-
इटवा में नगर पालिका ने सरकारी जमीन, सड़कें और गलियों को अतिक्रमण मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है. अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. शहर के राजपूत कॉलोनी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया और अवैध निर्माण तोड़ दिए गए. फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़क पर बनाए गए सेफ्टी टैंकों को भी तोड़ दिया गया.
मथुरा में चला बुलडोजर-
मथुरा वृंदावन नगर निगम की टीम ने नए बस अड्डे के पास शांति नगर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. ये कब्जा डेरी संचालकों ने किया था.
कानपुर देहात में चला योगी का बुलडोजर-
कानपुर देहात की रसूलाबाद नगर पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था. प्रशासन ने इस कब्जे को बुलडोजर चलाकर हटाया.
बरेली में चला बुलडोजर-
बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया. इस जमीन की कीमत 17.50 करोड़ है.
सहारनपुर में सरेंडर-
सहारनपुर में 4 महिलाओं समेत 5 तस्करों ने सरेंडर किया. ये सभी हाथ जोड़कर मिर्जापुर थाने पहुंचे और अपना जुर्म कबूल किया. तस्करों ने भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाई.
औरया में सरेंडर-
29 मार्च को औरैया में दो बदमाशों ने सरेंडर किया. जबकि इनके तीसरे साथी ने जालौन में पुलिस के सामने सरेंडर किया.
देवरिया में सरेंडर-
देवरिया के सदर कोतवाली में एक बदमाश पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कोतवाल का पैर पकड़ लिया और अपना जुर्म कबूल किया. ये बदमाश 28 मार्च को लूटकांड और गोलीकांड में शामिल था.
(उदय गुप्ता के साथ कुमार अभिषेक की लखनऊ से रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: