scorecardresearch

क्यों आपको लेनी पड़ती है Platform Ticket, पर लग जाता है Airport के अंदर जाने पर फुल स्टॉप.. जानें क्या कहता है नियम

क्या आपने सोचा है कि आपको क्यों जाने दिया जाता है रेलवे स्टेशन के अंदर पर एयरपोर्ट पर लगती है पाबंदी?

एक बहुत सी आम बात है, जिसको हम सब देखते तो हैं लेकिन कभी उसके बारे में, या उसके पीछे के तर्क पर ध्यान नहीं देते हैं. अकसर फिल्मों में हम देखते हैं किस प्रकार जब परिवार का कोई सदस्य रेल के जरिए किए दूसरे राज्य जाता है तो कैसे परिवार प्लेटफॉर्म तक उसे छोड़ने आता है. लेकिन अगर वही सदस्य विदेश जा रहा हो तो बिचारा परिवार एयरपोर्ट के बाहर से ही उसे टाटा-बाय बाय करता है.

ऐसा केवल फिल्मों में ही नहीं होता. अगर असल ज़िंदगी में भी हम फ्लाइट के जरिए सफर करने की कोशिश करें तो हमारे परिवार को एयरपोर्ट के बाहर ही रोक दिया जाएगा. और वहीं अगर हम रेल से सफर करें तो परिवार हमें छोड़ने के लिए स्टेशन के अंदर तक आ सकता है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है?

बताते चलें कि जब आपके परिवार को आपको रेलवे स्टेशन के अंदर छोड़ने आना होता है तो उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट की जरूरत जरूर पड़ती है. इस टिकट के माध्यम से वह आपको स्टेशन के अंदर छोड़ने के लिए आ सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

क्यों लिया जाता है प्लेटफॉर्म टिकट 
प्लेटफॉर्म टिकट के खरीदे जाने के पीछे का सबसे बड़ा तर्क है कि कहीं बहुत ज्यादा संख्या में लोग स्टेशन के अंदर ना घुस जाए और रेल प्रशासन को दिक्कत का सामना करना पड़े. इसलिए एक छोटे से दाम पर इस टिकट को खरीदा जाता है ताकि अंदर बेवजह की भीड़ को इकत्र होने से रोका जा सके.

क्यों दी जाती है परिजनों को स्टेशन छोड़ने आने की अनुमति
रेलवे स्टेशन पर रोज काफी भीड़ सफर करती है. साथ ही इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की भी सुविधा को रखा गया है. ताकि कोई यूंहि अंदर ना चलता बने. अब जहां रेलवे स्टेशन पर इतने ज्यादा लोग रोज आते हैं, तो सुरक्षा या चेकिंग थोड़ी कम हो पाती है. यानि एक इंसान की चेकिंग में लगने वाला समय काफी कम रहता है. इसलिए आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर अंदर जा पाते है.

क्यों एयरपोर्ट के बाहर से कहना पड़ता है अलविदा
वहीं जब आप परिवार के किसी सदस्य को फ्लाइट के लिए छोड़ने जाते हैं तो एयरपोर्ट के अंदर केवल उसे ही जाने दिया जाता है जिसकी बुकिंग होती है. दरअसल इसकी वजह भी सुरक्षा ही है. अगर रेलवे स्टेशन जैसी भीड़ एयरपोर्ट पहुंचने लगी तो चेकिंग में ही काफी ज्यादा समय बीतने लगेगा. दरअसल एयरपोर्ट में सुरक्षा काफी कड़ी होती है. इसलिए अंदर केवल उन्हें ही जाने दिया जाता है जिनकी बुकिंग होती है.