scorecardresearch

Symptoms of Omicron: ये है ओमिक्रॉन वेरिएंट का सबसे बड़ा लक्षण, वक्त रहते हो जाएं सावधान

ब्रिटेन में लगातार दो दिनों में नए कोरोना दैनिक मामलों के रिकॉर्ड को तोड़ने के एक दिन बाद ही अध्ययन जारी किया गया. लंदन कोविड हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है. भारत में भी ओमिक्रॉन का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.

नाक बहना ओमिक्रोन का सबसे बड़ा लक्षण (सांकेतिक तस्वीर) नाक बहना ओमिक्रोन का सबसे बड़ा लक्षण (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

  • लंदन बन रहा कोविड हॉट स्पॉट

ZOE Covid स्टडी के अनुसार नाक बहने को ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants)के शीर्ष लक्षणों में से एक बताया गया है. लंदन में पॉजिटिव मामलों के प्रारंभिक विश्लेषण पर फोकस करने के बाद ओमिक्रॉन के लिए एक नया लक्षण प्रोफाइल बनाया गया है. जबकि स्वाद और स्मेल ने आना भी इसके अहम लक्षणों में से एक हैं. 

यह स्टडी तब सामने आई है जब यूके में लगातार करोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. ZOE Covid स्टडी ऐप के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने कहा कि ओमिक्रोन के लक्षण मुख्य रूप से ठंड के लक्षण, नाक बहना, सिरदर्द, गले में खराश और छींक आना हैं, इसलिए लोगों को घर पर रहना चाहिए क्योंकि यह कोरोना भी हो सकता है. 

टिम स्पेक्टर ने कहा कि उम्मीद है कि लोग अब ठंड जैसे लक्षणों को पहचान लेंगे, जो ओमिक्रॉन की प्रमुख विशेषता प्रतीत होते हैं. नवीनतम सर्वेक्षण के आंकड़े 11 दिसंबर तक दो सप्ताह में किए गए 52,489 स्वाब टेस्ट (Swab Test)के आंकड़ों पर आधारित थे. 

नाक बहने के अलावा क्या है ओमिक्रॉन के लक्षण

  • सिरदर्द
  • थकान 
  • छींकना
  • गले में खराश

ब्रिटेन द्वारा लगातार दो दिनों में नए दैनिक मामलों के रिकॉर्ड को तोड़ने के एक दिन बाद ही अध्ययन जारी किया गया था, क्योंकि बुधवार को यहां 87,131 मामले रिपोर्ट किए गए थे. लंदन कोविड हॉट स्पॉट बनता नजर आ रहा है. यहां लगातार मामलों में तेजी देखी जा रही है. 

0-18 वर्ष के बच्चों में मामले अधिक हैं और 19-35 आयु वर्ग के लोगों में तेजी से बढ़ रहे हैं. ZOE की स्टडी में यह भी कहा गया है कि एक दिन में 1,418 लोगों को कोरोना होगा. वहीं, इसके लक्षण 12 सप्ताह से अधिक समय तक रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: