scorecardresearch

Organ Donate: कौन था 20 महीने का रियांश? जो छोटी उम्र में इतने लोगों को दे गया नई जिंदगी

सूरत के रहने वाले गज्जर परिवार ने 20 महीने के बेटे रियांश का अंगदान कर मिसाल कायम की है. दरअसल 20 महीने का रियांश खेलते खेलते 20 वीं मंजिल से गिरा. रियांश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया. रियांश के परिवार ने उसके ऑर्गन को डोनेट करने का फैसला किया. मासूम के सिर्फ एक ऑर्गन को डोनेट करने की बात नहीं थी. बल्कि अलग अलग अंगों को डोनेट कर न सिर्फ पांच बच्चों को जिंदगी मिली बल्कि उन परिवारों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी.

The Gajjar family of Surat has set an example by donating the organs of their 20-month-old son Riyansh. Actually, 20 month old Riyansh fell from the 20th floor while playing. Riyansh was immediately taken to the hospital. But the doctors declared him brain dead. Riyansh's family decided to donate his organs. There was no question of donating just one organ of the innocent child. Rather, donating different organs not only gave life to five children but also spread happiness on the faces of those families.