भारतीय सेना अपने युद्ध कौशल को धार देने के लिए लगातार युद्धाभ्यास करती रहती है. इसकी सबसे ताजा मिसाल है उमरोई में मलेशिया के साथ हुई ज्वाइंट एक्सरसाइज.. हरिमउ शक्ति नाम के इस युद्धाभ्यास का कल आखिरी दिन था. इस युद्धाभ्यास में दोनों सेनाओं ने अलग-अलग हालात और चुनौतियों के बीच अपने रण कौशल को परखा. देखिए इस रिपोर्ट में.
The Indian Army continuously conducts maneuvers to sharpen its war skills. Yesterday was the last day of the Harimau Shakti exercise. In this exercise, both armies tested their fighting skills under different conditions and challenges.