scorecardresearch

'येलो अलर्ट' वाली Delhi में तेजी से बढ़ रहे Omicron के मामले, कुल संख्या हुई 238

दिल्ली में कोरोना की खतरनाक स्पीड का दौर फिर शुरू हो गया है. अब जो आंकड़े आ रहे हैं वो उस खतरे से आगाह कर रहे हैं जिससे दिल्ली मार्च और अप्रैल में जूझी थी. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है. देश की राजधानी में ओमिक्रॉन के 238 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 'येलो अलर्ट' प्लान लागू कर दिया है, जिसके तहत कुछ पाबंदियां लगा दी हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

238 Omicron cases have been detected in Delhi. In view of rising COVID cases, Yellow alert has been issued in the national capital. Watch this report to understand the ground situation of Delhi.