साईं बाबा के एक भक्त ने शिरडी के साईं मंदिर में 3 टन से भी ज्यादा केसर आम अर्पित किया. जिसे मंदिर प्रशासन ने आम रस बनवाकर प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरण करवाया. साईं बाबा प्रसादालय में प्रसाद भोजन की थाली में आम रस मिलने की खुशी साईं भक्तों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.
Devotees have such immense faith in Sai Baba that they offer offerings here wholeheartedly. A Sai devotee offered more than three tons of Kesar mangoes in the temple.