scorecardresearch

1971 की जंग में दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर देने वाले हथियारों की एक झलक, देखें अनोखी प्रदर्शनी

1971 में पाकिस्तान पर मिली महाविजय और भारत-बांग्लादेश की दोस्ती के 50 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में एक खास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में सेना के तीनों अंगों के हथियार, एयरक्रॉफ्ट, टैंक और जंगी जहाजों को डिस्प्ले किया गया है. ये प्रदर्शनी हिंद के वीरों की गौरव गाथा को बयां कर रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि 1971 में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार, वार शिप, एयरक्राफ्ट, वार टैंक को दर्शकों के लिए डिस्प्ले में लगाया गया है. दिल्ली में चल रही इस प्रदर्शनी को तीन भागों में बांटा गया है. पहला है इंडियन नेवी पवेलियन, दूसरा है इंडियन एयरफोर्स पवेलियन, और तीसरा है इंडियन आर्मी पवेलियन. देखें Video.

December 16 marks the 50th anniversary of India's victory in the 1971 Indo-Pak War. A special exhibition was organized in Delhi on this occasion where weapons, warships, aircraft, war tanks used in 1971 were put on display for the audience. Watch this video.