सीएम योगी और यूपी कैबिनेट के 54 मंत्रियों ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस खास मौके पर सीएम योगी और उनके मंत्रियों का अनूठा अंदाज भी नजर आया. जब सभी मंत्रियों ने सीएम पर पानी के फुहारों की बौछार की. हंसते-खिलखिलाते हर कोई 144 साल बाद हो रहे इसे अद्भुत संयोग का आनंद उठाता दिखा. साथ ही सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ संगम के तट पर विधि विधान से पवित्र नदियों की पूजा अर्चना की.