scorecardresearch

Motivational Story: पानी की किल्लत को दूर करने के लिए महिला ने खोद डाला कुआं, हौसले को देखकर आप भी करेंगे सलाम!

महिलाएं आज पुरुषों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक मजबूत और प्रगतिशील सोच वाली महिला से मिलवाते हैं. जो पानी की किल्लत को दूर करने के लिए कुआं खोदने जैसी कठिन जिम्मेदारी लिए हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस काबिल महिला ने अपने लिए भी एक कुआं खोदा है और अब इलाके में पानी की कमी को दूर करने के लिए एक और कुआं खोदने जैसी बड़ी चुनौती को स्वीकार किया है.

Women today are in no way inferior to men. In such a situation, today we introduce you to one such strong and progressive thinking woman. Who are taking up the difficult responsibility of digging wells to overcome water shortage. You will be surprised to know that this capable woman has dug a well for herself and has now accepted the big challenge of digging another well to overcome the water shortage in the area.