scorecardresearch

Human Trafficking के शिकार 57 नाबालिग लड़के-लड़कियों का गाजियाबाद से किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो

यूपी के गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक स्लॉटर हाउस में छापेमारी कर 57 नाबालिग लड़के-लड़कियों का रेस्क्यू किया है. पुलिस के मुताबिक इन नाबालिग के देश के कई राज्यों से लाया गया था. इन नाबालिग बच्चों में 31 लड़कियां और 26 शामिल हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और क्राइम ब्रांच के साथ ही स्थानीय पुलिस ने मिलकर इनका रेस्क्यू किया और कंपनी मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ऐसे में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के गुनहगारों से खुद सतर्क हो जाएं.

In This Video, Crime Branch Police of Ghaziabad, UP has raided a slaughter house and rescued 57 minor boys and girls. According to the police, these minors were brought from various states of the country. These minor children include 31 girls and 26 boys. The National Commission for Protection of Child Rights and Crime Branch along with the local police rescued them and five people including the company owner have been arrested. In such a situation, be cautious of the criminals of human trafficking.