scorecardresearch

70 साल की सरला बनीं महिलाओं की प्रेरणा, 2100 साल पुरानी कला को संजोकर पीढ़ियों से कर रहीं हुरमुचो कशीदाकारी

अब बात मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के जज्बे की, जिन्होंने 2100 साल पुरानी कला को संजोया हुआ है. वो सैकड़ों महिलाओं को मुफ्त में ट्रेंड कर आत्मनिर्भर बना रही हैं. पूर्वजों की इस कला को आगे बढ़ाकर आज वो देश भर की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. ये महिला एक खास किस्म की काशीदाकारी में माहिर हैं. इस कला में वो अब तक करीब 10 हजार महिलाओँ को ट्रेंड कर चुकी हैं.

Now talk about the spirit of a 70-year-old woman in Gwalior, Madhya Pradesh, who has cherished 2100 years old art. She is making hundreds of women self-reliant by training them for free. By taking forward this art of ancestors, today she has become an inspiration for women across the country. This woman specializes in a special kind of embroidery. So far, she has trained about 10 thousand women in this art.