हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिज़ल्ट चौंकाने वाला रहा. दरअसल इसमें क़रीब 87 फ़ीसद भावी टीचर फ़ेल हो गए. बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने ये नतीजे जारी किए. ये परीक्षा इसी महीने 2 और 3 दिसम्बर को हुई थी. लेकिन अब जो नतीजे आए, उसकी चौतरफ़ा चर्चा हो रही है. क्योंकि महज 13.52% प्रतियोगी ही पास हो सके.
The result of Haryana Teacher Eligibility Test was shocking. In fact, about 87 percent of prospective teachers failed in this. Board of School Education released these results. This examination was held on 2nd and 3rd December this month. But now the results are being discussed widely. Because only 13.52% contestants could pass.